मनिंदर के खेल से पटेल प्रॉपर्टीज की बड़ी जीत

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • स्पार्क ट्रॉफी सन्डे लीग में क्रेजी रेंजर और मेडेक्स इलेवन ने भी हासिल की जीत

कानपुर। 24 दिसम्बर। कापुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्पार्क ट्रॉफी (सन्डे लीग) के अन्तर्गत खेले गए मैच में पटेल प्रॉपर्टीज ने स्पार्क इंटरनेशनल को 81 रनों से हरा दिया। चंद्रा मैदान, मंधाना में खेले गए मुकाबले में पटेल प्रॉपर्टीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मनिंदर सिंह के 86, गौरव पाठक के 41, अंकित दुग्गल के 38 और संजीव पाल के 32 रनों की मदद से 27.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 241 रन बनाए। विनय ने 33 पर 4, सौरभ ने 17 पर 2 एवं 47 पर 2 विकेट चटकाए। जवाब में स्पार्क इंटरनेशनल की टीम 27.2 ओवर में 160 रन पर आल आउट हो गई। कुनाल ने 44, जहीरउद्दीन ने 33 एवं त्रिभुवन दीक्षित ने 32 रन बनाए। एयाज सिद्दीकी ने 29 पर 4 एवं विकास भारतीय ने 34 पर 3 विकेट झटके। मनिंदर सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

आईआईटी मैदान पर खेले गए एक अन्य मैच में क्रेजी रेंजर ने रेनू ब्राडबैंड एकादश को रोमांचक मुकाबले में 8 रनों से मात दी। क्रेजी रेंजर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 4 विकेट पर 186 रन बनाए। यश अरोड़ा ने 48, प्रबल केसरवानी ने 30 एवं आयुष पाठक ने नाबाद 75 रन बनाए, जबकि इंद्रेश यादव ने 47 पर 2 विकेट चटकाए। जवाब में रेनू ब्राडबैंड एकादश की टीम 30 ओवर में 8 विकेट पर 178 रन ही बना सकी। वैभव पान्डे ने 64 एवं राहुल गुप्ता ने 61 रन बनाए। देवेन्द्र ने 33 पर 3 एवं मनीष ने  34 पर 2 विकेट चटकाए। आयुष पाठक को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

कनपुर साउथ मैदान में मेडेक्स इलेवन ने मयूर मिराकिल्स को 5 विकेट से हराया। मयूर मिराकिल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 5 विकेट पर 223 रन बनाए। रौनक सिंह ने 77, अब्दुल रहमान ने नाबाद 74 एवं सौरभ सिंह ने नाबाद 35 रन बनाए। हरदीप ने 36 पर 2 एवं जीतेन्द्र दीक्षित ने 52 पर 2 विकेट लिए। मेडेक्स इलेवन ने 28.5 ओवर में 5 विकेट पर 227 बनाकर जीत दर्ज की। जीतेन्द्र दीक्षित ने 62, गुरमीत ने 23 एवं सुमित मिश्र ने नाबाद 62 रन बनाए। इन्द्रभूषण ने 19 पर 1 एवं सौरभ दीवान ने 29 पर 1 विकेर लिया। जीतेन्द्र दीक्षित को में ऑफ द मैच के पुरस्कार चुना गया। 

Leave a Comment