- कलावती स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में के०डी०एम०ए० ने बी०सी०ए० को 133 रनों से हराया, अभिषेक तोमर की उम्दा गेंदबाजी
Kanpur 5 November: कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से संबद्ध और ओलम्पिक रजिस्टर्ड क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित कलावती स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच के०डी०एम०ए० और बी०सी०ए० के बीच खेला गया, जिसमें के०डी०एम०ए० ने 133 रनों की शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में अभिषेक तोमर की उम्दा गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई।
मैच का उद्घाटन मार्वल व्यवसायी अनिल गुप्ता द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत के०सी०ए० के सचिव कौशल कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर के०सी०ए० अध्यक्ष एस०एन० सिंह, पी०एस० नेगी, राम किशोर, और महेश पाल जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
के०डी०एम०ए० की बल्लेबाजी
के०डी०एम०ए० ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 280 रन बनाए। टीम की ओर से सतनाम सिंह ने 80 रन, सुन्दरम दीक्षित ने 54 रन, आदर्श सिंह ने 51 रन, और सुमित सिंह राठौर ने नाबाद 44 रन बनाए। बी०सी०ए० की ओर से अलंकृत तिवारी ने 31 रन देकर 2 विकेट और जस आनंद ने 45 रन देकर 2 विकेट लिए।
बी०सी०ए० की बल्लेबाजी
बी०सी०ए० की टीम 31.1 ओवरों में 147 रनों पर ऑल आउट हो गई। राहुल यादव ने 74 और संचय तिवारी ने 26 रन बनाए। के०डी०एम०ए० की ओर से अभिषेक तोमर ने 25 रन देकर 3 विकेट, विकास सिंह ने 26 रन देकर 2 विकेट, और सौरभ सिंह ने 44 रन देकर 2 विकेट लिए।
मैच का परिणाम और मैन ऑफ दी मैच
के०डी०एम०ए० ने 133 रनों से जीत दर्ज की। अभिषेक तोमर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया।