कानपुर साउथ, बाबे लालू और आरबीआई की बड़ी जीत

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत तीन मैच खेले गए। इन मैचों में कानपुर साउथ ने ओलंपिक रजि. को 5 विकेट से मात दी, जबकि बाबे लालू जसराई ने स्पोर्टिंग यूनियन को 42 रनों से हराया। वहीं, आरबीआई कानपुर की टीम ने वर्षा प्रभावित मुकाबले में कानपुर स्पोर्टिंग यूनियन को एक विकेट से शिकस्त दी।
कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए मुकाबले में ओलंपिक रजि. की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 7 विकेट पर 229 रन बनाए। उसके लिए शुभम चौरसिया ने नाबाद 63, आंजनेय सूर्यवंशी ने 61, सुमित अग्रवाल ने 55, निखिल राव ने 28 रन बनाए। अनुज पाल ने 4 और सागर शर्मा ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में कानपुर साउथ ने सागर शर्मा के नाबाद 92, सार्थक लोहिया के 52 और रौनक सिंह के 34 रनों की मदद से 38 ओवर में 5 विकेट पर 231 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। मनी चौधरी ने 3 विकेट लिए।
रामलखन भट्ट मैदान पर बाबे लालू जसराई की टीम 33.5 ओवर में 202 रन पर आलआउट हो गई। मन्नत सिंह ने 46, प्रशांत साहू ने 42 और हर्षित गौतम ने 29 रन बनाए। राहुल कुमार, नितिन तिवारी ने 3-3 तो अभिजीत सिंह व शाश्वत शुक्ला ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाब में स्पोर्टिंग यूनियन की टीम 30.3 ओवर में 160 पर आलआउट हो गई। उसके लिए रौनक अवस्थी ने 33, विष्णु बाजपेयी ने 32, राहुल कुमार ने 24 और अमन मिश्रा ने 20 रन बनाए। सम्यक त्रिवेदी ने 3 और अभिषेक यादवन ने 2 विकेट लिए।
सप्रू मैदान में कानपुर स्पोर्टिंग यूनियन ने 35 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बनाए। वैभव पांडे ने 22, मणिकांत शाक्य ने 22 और राहुल गुप्ता ने 21 रन का योगदान दिया। अमित मेहरा ने 3, साहिल और आसिफ ने 2-2 विकेट चटकाए। वर्षा के कारण आरबीआई को 120 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया गया, जिसे उसने 24.4 ओवर में 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अमित मेहरा ने 53, साहिल ने 16 रन बनाए। आदित्य यादव ने 3 और राहुल गुप्ता ने 2 विकेट झटके।

Leave a Comment