कानपुर, 19 दिसम्बर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अन्तर्गत खेले गए मैच में बीसीए क्लब ने राहुल यादव के शतक की मदद से वाईएमसीए को 54 रनों से हरा दिया।
रामकली मैदान पर बी०सी०ए० क्लब ने पहले खेलते हुए 40 ओवर में 5 विकेट पर 224 रन बनाए। राहुल यादव ने 107, रामरतन ने 29, शिखर द्विवेदी ने 27 एवं धनेश वर्मा ने 34 रन नाबाद बनाए। अविनाश यादव ने 21 पर 2 एवं क्रिश गुलबिया ने 47 रन पर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में वाई०एम०सी०ए० की टीम 37 ओवर में 170 रन पर ऑल आउट हो गई। उसके लिए अंकुर यादव ने 40, प्रध्युम्न बिंद ने 34 एवं अविनाश यादव ने 32 रन का योगदान दिया। विधुत शुक्ला ने 29 पर 3, रोहित यादव ने 10 पर 2 एवं शिखर द्विवेदी ने 33 रन पर 2 विकेट झटके।
राम लखन भट्ट मैदान पर नबाबगंज एथलेटिक ने यशराज एकेडमी को 3 विकेट से हराया। यशराज एकेडमी ने पहले खेलते हुए 23.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 111 रन बनाए। आदित्य सिंह ने 32 एवं गौरव पासवान ने 29 रन का योगदान दिया। विशाल सिंह ने 17 पर 3, प्रांशु पाल ने 30 पर 3 एवं आर्यन पाल ने 3 रन पर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में नबाबगंज एथलेटिक ने 21.4 ओवर्स में 7 विकेट पर 112 रन बनाकर जीत हासिल की। देवांश सिंह ने 41 रन बनाए, जबकि सिद्धान्त सिंह ने 26 पर 3 एवं आदित्य सिंह ने 31 रन पर 2 विकेट लिए।
राहुल सप्रू मैदान पर प्रताप इंटरनेशनल ने सिटी क्लब को 5 विकेट से शिकस्त दी। पहले खेलते हुए सिटी क्लब ने 31 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 96 रन बनाए। देवांश मिश्रा ने 21 रन बनाए, वहीं प्रियांशु पाल ने 16 पर 5 एवं प्रांजल पाठक ने 11 रन पर 2 विकेट विकेट हासिल किए। जवाब में प्रताप इंटरनेशनल ने 23.4 ओवर में 5 विकेट पर 98 रन बनाकर विजय हासिल की। गौरव निषाद ने 27 एवं प्रांजल पाठक ने नाबाद 17 रन रन बनाए। समर गांधी ने 10 पर 2 एवं राजेश राजपूत ने 25 रन पर 2 विकेट लिए।
कानपुर साउथ मैदान में खाण्डेकर क्रिकेट एकादमी ने तरून क्लब को रोमांचक अंदाज में एक विकेट से हराया। तरून क्लब ने पहले खेलते हुए 38.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 139 रन बनाए। मो० शहबाज ने 39 एवं सचिन पटेल ने 33 रन बनाए। राहुल सिंह ने 22 पर 3 एवं अलमास शौकत ने 28 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में खाण्डेकर क्रिकेट एकादमी ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 140 रन बना लिए। किशन लाल ने 43 एवं राहुल सिंह ने 42 एवं हर्षित सिंह ने 23 रन का योगदान दिया। रिषभ भाटिया ने 27 पर 3, पियूष मिश्रा ने 17 पर 2 एवं अभिनव मिश्रा ने 27 रन पर 2 विकेट झटके।
एच० ए० एल० मैदान पर किंग्स इलेवन ने यूनिमैक्स सुपर को 6 रन के करीबी अंतर से हराया। किंग्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट पर 197 रन बनाए। अंशुमन ने 47, अंकुर सिंह ने 28, अभिनव देव ने 48 नाबाद एवं पवन ने 24 रन नाबाद बनाए। दिव्यांश सिंह ने 30 पर 4 एवं नवनीत ने 57 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में यूनिमैक्स सुपर की टीम 40 ओवर में 9 विकेट पर 191 रन बना सकी। कृष्ण तिवारी ने 52, अमित दुवे ने 44 एवं गौरव यादव ने 24 रन बनाए तो सोम कुमार ने 18 पर 3, अंशुमन ने 34 पर 2 एवं अनुज कुशवाहा ने 43 रन पर 2 विकेट लिए।