‘का हो मुहवा फोड़बा का’, आईपीएल में धूम मचा रही देवरिया के ‘गुलाम’ की भोजपुरी कमेंट्री

 

आईपीएल में अंग्रेजी और हिंदी कमेंट्री के बाद अब भोजपुरी कमेंट्री का क्रेज देखने को मिल रहा है

अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार क्रिकेट में भोजपुरी कमेंट्री को शामिल किया गया है

भोजपुरिया कमेंट्री करने वाली टीम में देवरिया के गुलाम हुसैन रिजवी भी शामिल, खूब भा रही कमेट्री

कानपुर। आईपीएल में अंग्रेजी और हिंदी कमेंट्री के बाद अब भोजपुरी कमेंट्री का क्रेज देखने को मिल रहा है। अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार क्रिकेट में भोजपुरी कमेंट्री को शामिल किया गया है और लोगों को यह खूब पसंद भी आ रहा है। खास बात यह है कि भोजपुरिया कमेंट्री करने वाली टीम में देवरिया के गुलाम हुसैन रिजवी भी शामिल हैं। देवरिया के इस लाल की कंमेट्री के लोग खूब कायल हो रहे हैं।

ट्रेंड कर रहे भोजपुरी के शब्द
अभिनेता व गोरखपुर के सांसद रवि किशन के साथ गुलाम आईपीएल की भोजपुरी कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं। गुलाम को आईपीएल के सभी मैचों में कमेंट्री करनी है। वैसे तो लोग आईपीएल में भोजपूरी कमेंट्री के एक एक शब्द का लुफ्त ले रहे हैं लेकिन पहले ही दिन गुलाम की यह लाइन खूब ट्रेंड किया। पहले दिन के मैच में चेन्नई सुपर किरस के पहले मुकाबले में मोहम्मद शामी द्वारा गेंद जब मोइन अली को क्रास किया तो कमेंट्री बाक्स से एक जोरदार आवाज आई, ‘का हो मुहबा फोड़बा का’। वह आवाज थी गुलाम की और यह लाइन फैंस को बहुत पंसद आई और बहुत तारीफ भी मिली। वहीं गुलाम का कहना है कि माता शमशाद बेगम और पिता अजमुद्दीन का मेरे जीवन में बड़ा रोल है।

रवि किशन के साथ गुलाम।

लखनऊ से भी है नाता
गुलाम हुसैन रिजवी नगर पालिका क्षेत्र देवरिया के सकरापार के रहने वाले हैं। इनकी शुरूआती शिक्षा देवरिया में हुई। लखनऊ के आईआईएसई संस्थान से मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएशन किया। बहुमुखी प्रतिभा के धनी गुलाम स्कूली शिक्षा से ही डांसिंग कोरियोग्राफर का काम करने लगे और बहुत सारे भोजपुरी अभिनेताओं का डांस कोरियोग्राफ भी किया है। गुलाम रेडियो जाकी का भी काम कर चुके हैं। वे भोजपुरी और हिंदी पिक्चरों में इविंग आर्टिस्ट का भी काम करते हैं। वर्तमान में गुडगांव की एसबीटी यूनिवर्सिटी में क्रिएटिव डायरेक्टर के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं।

Leave a Comment