- नव वर्ष पर 26 जनवरी को स्काउट भवन में होगा आयोजन
कानपुर, 28 दिसंबर।
घर–परिवार हो, संगठन हो या कोई भी संस्था—उनकी उत्तरोत्तर प्रगति में संस्थापकों और आजीवन जुड़े सदस्यों का योगदान सदैव महत्वपूर्ण रहता है। इसी भाव के साथ भारत स्काउट और गाइड, कानपुर नगर द्वारा अपने आदरणीय आजीवन सदस्यों (स्काउट/गाइड) का मिलन समारोह आगामी 26 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।
स्काउट भवन में होगा मिलन समारोह
यह आयोजन स्काउट भवन, बृजेंद्र स्वरूप पार्क में संपन्न होगा, जिसमें वर्षों से स्काउटिंग आंदोलन से जुड़े वरिष्ठ स्काउट एवं गाइड सदस्य सहभागिता करेंगे। नव वर्ष के अवसर पर आयोजित यह समारोह संगठनात्मक एकता और अनुभव साझा करने का सशक्त मंच बनेगा।
आजीवन सदस्यों के अनुभव से मिलेगी दिशा
जिला सचिव सर्वेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों की सबसे बड़ी वर्दीधारी संस्था भारत स्काउट और गाइड अपने अनुशासन, साहस, देशप्रेम और जनोपयोगी सेवाओं के लिए विश्व विख्यात है। संस्था का उद्देश्य आजीवन सदस्यों के अनुभव, विचार और मार्गदर्शन से स्काउटिंग गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाना है।
समाज से जुड़ाव को मिलेगा नया आयाम
मिलन समारोह के माध्यम से स्काउटिंग के मूल्यों को समाज से और अधिक जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। वरिष्ठ सदस्यों की सहभागिता से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी तथा संगठन की सामाजिक भूमिका और मजबूत होगी।
स्काउटिंग आंदोलन को मिलेगी नई ऊर्जा
आयोजकों के अनुसार यह मिलन समारोह न केवल सम्मान और आत्मीयता का प्रतीक होगा, बल्कि आने वाले समय में स्काउटिंग आंदोलन को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करेगा।