आदर्श के अभिनीर के पंजे में फंसा भारत क्लब

 

  • आदर्श, वाई०एम०सी०सी० और सदर्न क्लब ने दर्ज की शानदार जीत
  • के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग में खेले गए मुकाबलों का रोमांचक समापन

 

कानपुर, 31 दिसम्बर: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग में खेले गए तीन रोमांचक मैचों में आदर्श क्लब, वाई०एम०सी०सी० क्लब और सदर्न क्लब ने जीत हासिल की।

आदर्श क्लब ने 4 विकेट से दर्ज की जीत

मैदान: कानपुर साउथ ‘ए’

भारत क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में 7 विकेट पर 189 रन बनाए। अखिलेश सिंह (67), शिया राजपूत (60) और रोहित वर्मा (27 नाबाद) ने शानदार बल्लेबाजी की। आदर्श क्लब के लिए अभिनीर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 38 रन देकर 5 विकेट झटके।

जवाब में, आदर्श क्लब ने 31.5 ओवरों में 6 विकेट पर 193 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया। सत्येंद्र यादव ने नाबाद 59 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि राहुल कुमार (32) और मृदुल सचान (31) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

वाई०एम०सी०सी० ने 101 रनों की बड़ी जीत दर्ज की

मैदान: राहुल सप्पू

वाई०एम०सी०सी० क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में 6 विकेट पर 224 रन बनाए। आयुष (55), उत्कर्ष तिवारी (43) और दिव्यांशु (20) ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। काउंटी क्लब के राजदीप यादव और दीपांशु गुप्ता ने 2-2 विकेट लिए।

जवाब में, काउंटी क्लब केवल 123 रनों पर सिमट गई। वंशुल ने 41 रन बनाए, लेकिन वाई०एम०सी०सी० के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अभय सिंह चौहान और राहुल पाल ने 3-3 विकेट लिए, जबकि अफसर आलम और सुरेश चंद्र ने 2-2 विकेट चटकाए।

सदर्न क्लब ने रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से जीत दर्ज की

मैदान: एच०ए०एल०

सदर्न क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.5 ओवरों में 162 रन बनाए। शुभदीप आनंद (32 नाबाद), कृष्ण बाली (23) और गौरव (21) ने अहम रन जोड़े। कानपुर जिमखाना के कार्तिक और अद्वै शुक्ला ने 3-3 विकेट झटके।

कानपुर जिमखाना की टीम 38 ओवरों में 150 रनों पर ऑलआउट हो गई। अनं‍तदीप सिंह (46) और युवराज गुप्ता (30) की पारियां भी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। सदर्न क्लब के अमरजीत सिंह, अक्षत श्रीवास्तव और अदिति अग्रवाल ने 2-2 विकेट लेकर टीम को 12 रनों से जीत दिलाई।

 

Leave a Comment