- वंदना ताइक्वांडो क्लब में 105 बच्चों ने दिखाया आत्मरक्षा का हुनर
- बच्चों के आत्मविश्वास, अनुशासन और तकनीक को मिला नया मंच
कानपुर, 28 जून। कानपुर ताइक्वांडो के तत्वावधान में 29 जून 2025 को एक विशेष बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम वंदना ताइक्वांडो क्लब, श्री राम जानकी मंदिर परिसर, सब्जी मंडी, बरा-2, कानपुर में प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक आयोजित होगा।
🔹 विभिन्न स्कूलों और क्लबों से चयनित 105 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा,
इस आयोजन में कानपुर शहर के विभिन्न स्कूलों और ताइक्वांडो क्लबों से चयनित लगभग 105 बच्चे हिस्सा लेंगे। ये बच्चे आत्मरक्षा के विभिन्न तकनीकी कौशल का प्रदर्शन करेंगे और अपने-अपने स्तर के अनुसार बेल्ट टेस्ट में भाग लेंगे।
🔹 अनुशासन और आत्मरक्षा के साथ आत्मविश्वास की भी परीक्षा
टेस्ट का उद्देश्य बच्चों को न केवल अगली बेल्ट रैंक पर प्रमोट करना है, बल्कि उनके अंदर अनुशासन, आत्मविश्वास और शारीरिक दक्षता को परखना भी है। प्रशिक्षक सभी प्रतिभागियों की तकनीक, स्टैमिना और मानसिक एकाग्रता का मूल्यांकन करेंगे। इस अवसर पर बच्चों के माता-पिता और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहेंगे।