बेसिक स्कूलों में स्काउटिंग की बुनियाद मजबूत कर रहा बिगनर्स कोर्स

 

 

 

  • 11 विकासखंडों के 498 शिक्षकों को दिया गया स्काउटिंग का प्रशिक्षण
  • स्काउटिंग बच्चों में अनुशासन, जिज्ञासा और साहस का विकास करती है — दीक्षा जैन
  •  ब्राउन्सी द्वीप से शुरू हुआ स्काउटिंग का विश्वव्यापी सफर

 

Kanpur 29 July

ब्राउन्सी द्वीप, लंदन में 29 जुलाई से 9 अगस्त 1907 तक चले पहले प्रयोगात्मक शिविर से स्काउटिंग आंदोलन की शुरुआत हुई थी। महज 20 बच्चों से शुरू हुआ यह सफर आज 216 देशों में 4.32 करोड़ स्काउट/गाइड सदस्यों तक पहुंच गया है। यह दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी स्वयंसेवी संगठन बन चुका है।

कानपुर के बेसिक स्कूलों में चला बिगनर्स कोर्स

मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला मुख्यायुक्त भारत स्काउट और गाइड, कानपुर नगर श्रीमती दीक्षा जैन ने कहा कि स्काउटिंग एक आंदोलन है, जो जिज्ञासा, अन्वेषण और सीखने की भावना को बढ़ावा देता है। बेसिक स्कूलों के बच्चों में ये गुण विकसित करने के लिए 21 से 29 जुलाई 2025 तक स्काउटिंग का बिगनर्स कोर्स चलाया गया।

11 विकासखंडों के 498 शिक्षकों को दी गई प्रारंभिक ट्रेनिंग

जिला सचिव श्री सर्वेश तिवारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को स्काउटिंग की मूलभूत जानकारी देना और विद्यार्थियों में अनुशासन, साहस, प्रकृति से प्रेम तथा सीखने की प्रवृत्ति विकसित करना था। इस पहल के पीछे मुख्य विकास अधिकारी के स्पष्ट निर्देश थे।

प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम में जुटे स्काउटिंग के अनुभवी अधिकारी

प्रशिक्षण का समापन कानपुर नगर के स्काउट भवन में किया गया। इसमें प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:

मयंक शर्मा – सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त, कानपुर मंडल

नीता त्रिपाठी – जिला प्रशिक्षण आयुक्त, गाइड

कौशल विश्वकर्मा – जिला प्रशिक्षण आयुक्त, स्काउट

कौशल राय – जिला संगठन आयुक्त, स्काउट

संजय तिवारी – जिला बेसिक स्काउट मास्टर

रीनिका गुप्ता – जिला बेसिक गाइड कैप्टन

प्रशिक्षण में प्रशासनिक अधिकारियों का भी रहा सहयोग

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, सभी खंड शिक्षाधिकारी, डॉ. पंकज शुक्ल (जिला एडल्ट कमिश्नर), तथा श्रीमती मिथलेश पांडे (मुख्यालय आयुक्त) ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।

Leave a Comment