राहुल के सत्र में तीसरे शतक की बदौलत बीसीए विजयी

 

  • केडीएमए लीग में वीनस क्लब को 185 रनों से दी शिकस्त, अमर और वाईएमसीसी के बीच मैच हुआ टाई

कानपुर, 01 फरवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट के अन्तर्गत खेले गए मैच में बीसीए ने राहुल यादव के इस सत्र की तीसरी सेंचुरी की मदद से वीनस क्लब को 185 रनों के अंतर से हरा दिया। रामकली मैदान पर पहले खेलते हुए बीसीए ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 289 रन बनाए। राहुल यादव ने 100, शिखर द्विवेदी ने 41, प्रीत भाटी ने 33, संजय तिवारी ने 28 एवं शिवांश शर्मा ने 22 रन बनाए। कुनाल निषाद ने 50 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में वीनस क्लब की टीम 25.4 ओवर में 104 रन पर ढेर हो गई। रोहन रावत ने 20 एवं आदित्य सिंह ने 19 रन बनाए। जस आनन्द ने 21 पर 3 एवं मोहित गौतम ने 27 रन पर 3 विकेट चटकाए। 

सप्रू मैदान पर अमर क्लब और वाईएमसीसी के बीच मैच टाई हो गया। अमर क्लब ने 25.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 145 रन बनाए। आदर्श राठौर ने 27 एवं अक्षय गुप्ता ने नाबाद 51 रन बनाए। उत्कर्ष तिवारी ने 48 पर 5 एवं सुरेश चन्द्र ने 26 रन पर 2 विकेट झटके। वाईएमसीसी की टीम ने भी 32.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 145 रन ही बनाए। मुकेश कुमार ने 27, उत्कर्ष तिवारी ने 20 एवं सुरेश चन्द्र ने नाबाद 22 रन बनाए। मयंक शर्मा ने 29 पर 3, अक्षय गुप्ता ने 34 पर 3 एवं आदर्श राठौर ने 31 रन पर 2 विकेट हासिल किए।

कानपुर साउथ-बी मैदान पर कानपुर ग्राण्ड ने काउण्टी क्लब को 106 रनों से शिकस्त दी। कानपुर ग्राण्ड ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 243 रन बनाए। विराट सिंह ने 62, साहिल कटियार ने 44, मो० सुहैल ने 36 एवं मो अनस शाह ने 20 रन का योगदान दिया। अवधेश त्रिपाठी ने 48 पर 3 एवं राज सोनी ने 47 रन पर 2 विकेट झटके। काउण्टी क्लब की टीम 28.4 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट हो गई। रिषभ उत्तम ने 40, अमन चौधरी ने 31 एवं वंसुल ने 21 रन बनाए। अभिषेक सिंह ने 34 पर 6 एवं उमा शंकर ने 4 रन पर 2 विकेट झटके।

एचएएल मैदान पर प्रिन्स क्लब ने रोलैंड क्लब को 35 रनों से पटखनी दी। प्रिन्स क्लब ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाए। करन पाल ने 63, आदर्श सोनकर ने 33 एवं विजय भान ने 27 रन बनाए। सुन्दरम विश्वकर्मा ने 36 रन 3 एवं आर्यन दिवाकर ने 28 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में रोलैंड क्लब की टीम 34.5 ओवर में 147 पर सिमट गई। यश पाल ने 49 एवं रॉविन यादव ने 27 रन बनाए, विजय भान ने 21 पर 5 एवं रामजी कुशवाहा ने 16 रन पर 2 विकेट प्राप्त किए।

Leave a Comment