बीसीए, मेटाडोर, कलावती और क्रेज़ी रेंजर्स की जीत, संडे लीग में रोमांचक मुकाबले

 

 

  • लविश श्रीवास्तव, दिव्यांशु त्रिवेदी, रवि सोनकर और सौरव पाठक बने अपनी टीमों की जीत के हीरो

कानपुर, 28 दिसंबर।

Kanpur Cricket Association द्वारा आयोजित संडे लीग – सीजन 8 के अंतर्गत रविवार को खेले गए चार मुकाबलों में बीसीए लीजेंड्स, मेटाडोर फोम इलेवन, कलावती सुपर किंग्स और क्रेज़ी रेंजर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। विभिन्न मैदानों पर खेले गए इन मुकाबलों में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने दर्शकों को भरपूर रोमांच दिया।

सप्रू मैदान पर खेले गए मुकाबले में नाइट स्कॉचर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन बनाए। जवाब में बीसीए लीजेंड्स ने 19 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। लविश श्रीवास्तव की नाबाद 82 रनों की पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पीएसी ग्राउंड पर पटेल प्रॉपर्टीज की टीम 168 रन पर ऑलआउट हो गई। मेटाडोर फोम इलेवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर जीत दर्ज की। दिव्यांशु त्रिवेदी के हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

कानपुर साउथ में कलावती सुपर किंग्स ने 170 रन बनाए, जिसके जवाब में डेम चार्जेस की टीम 155 रन पर सिमट गई। सौरभ पाठक की नाबाद 68 रन की पारी और कसी हुई गेंदबाजी ने कलावती को 15 रन से जीत दिलाई। सौरभ पाठक मैन ऑफ द मैच रहे।

एचबीटीयू ग्राउंड पर राइजिंग कानपुर वॉरियर्स के 182 रनों के जवाब में क्रेज़ी रेंजर्स ने 23.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रवि सोनकर की मैच जिताऊ नाबाद पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Leave a Comment