केडीएमए क्रिकेट सुपर लीग के फाइनल में पहुंचा बीसीए क्लब

 

  • केडीएमए सुपरलीग राउंड में  यूनिक क्लब को 69 रनों से दी शिकस्त
  • एक अन्य मुकाबले में वीनल क्लब ने बीवीएस एकेडमी को 9 विकेट से हराया 

कानपुर। बीसीए क्लब ने कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए सुपर लीग के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। शुक्रवार को उसने यूनिक क्लब को 69 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं सुपरलीग के एक अन्य मुकाबले में वीनस क्लब ने बीवीएस एकेडमी को 9 विकेट से हरा दिया।

कानपुर साउथ मैदान पर बीसीए क्लब ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 40 ओवर में यूनिक क्लब के सामने 214 रनों का लक्ष्य रखा। टीम की ओर से मनीष गौड ने 63 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं योगेश सिंह ने 36 रन और धनेश वर्मा ने 31 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को मजबूत स्कोर की ओर ले गए। विपक्षी टीम के तनवीर अहमद ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया 34 रन देकर 3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूनिक क्लब 31 ओवरों में ही ऑल आउट हो गई और महज 145 रन ही बना पाई। बीसीए की धारदार गेंदबाजी के आगे यूनिक क्लब के सौरभ जायसवाल ने 31 रन, मो. रहमान ने 27 रन का योगदान दिया। एक के बाद एक खिलाडियों के आउट होनें के कारण बीसीए क्लब 69 रनों से जीत गया।

राम लखन भट्ट मैदान में हुए दूसरे मुकाबले में बीवीएस एकेडमी महज 18 ओवर ही खेल पाया और टीम सिर्फ 51 रनों पर ही ढेर हो गयी। टीम की ओर से प्रशांत ने 17 रन बनाए। समर्थ सिंह की फिरकी का जादू कुछ यू चला की उन्होंने सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट झटक लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीनस क्लब ने 9 ओवर में 53 रन बना लिए। और मैच को 9 विकेट से जीत लिया। विनय ने 19 और वैभव ने 15 रन नाबाद बनाए।

क्रिकेट क्लब लगाएगा नेत्र परीक्षण शिविर
श्री बाबे लालू जसराय सेवा समिति, टोपी बाजार, चौंक, कानपुर द्वारा स्व जयरानी राधा किशन खन्ना जी की पुण्य स्मृति में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन आगामी 24 सितंबर 2023 दिन रविवार को हनुमान मंदिर, चौबेपुर में प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक खैराबाद नेत्र चिकित्सालय, स्वरुप नगर के सौजन्य से किया जाएगा जिसमें नेत्र परीक्षण के साथ दवा, चश्मे व मोतियाबिन्द के ऑपरेशन किए जाएंगे l सभी इच्छुक व्यक्ति इस नेत्र परीक्षण शिविर में शामिल होकर इसका आधिकारिक लाभ उठाएं l रवि कुमार मेहरोत्रा, मंत्री

Leave a Comment