- के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग में रोमांचक मुकाबले
Kanpur 27 December: कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग में खेले गए दो मुकाबलों में बी०सी०ए० और जे०डी० क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
पहला मुकाबला: बी०सी०ए० बनाम साउथ जिमखाना
मैदान: कानपुर साउथ
बी०सी०ए० ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में 8 विकेट पर 217 रन बनाए।
प्रमुख बल्लेबाज:
राहुल यादव: 84 रन
मनीष गौड़: 49 रन
ब्रजेश कुमार राय: 38 रन
प्रमुख गेंदबाज (साउथ जिमखाना):
शुभम त्रिपाठी: 4 विकेट (55 रन देकर)
सार्थक त्रिपाठी: 2 विकेट (34 रन देकर)
साउथ जिमखाना की टीम 153 रन पर ऑलआउट (33.2 ओवर)।
प्रमुख बल्लेबाज:
रंधीर सिंह: 63 रन
मानस शुक्ला: 29 रन
प्रमुख गेंदबाज (बी०सी०ए०):
मनीष गौड़: 5 विकेट (25 रन देकर)
देव मतलानी: 2 विकेट (19 रन देकर)
राहुल यादव: 2 विकेट (25 रन देकर)
परिणाम: बी०सी०ए० ने 64 रनों से जीत दर्ज की।
दूसरा मुकाबला: खेरापति बनाम जे०डी० क्लब (B-Div.)
मैदान: राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी
खेरापति की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 ओवरों में 143 रन पर ऑलआउट।
प्रमुख बल्लेबाज:
विराट सिंह: 73 रन
प्रमुख गेंदबाज (जे०डी० क्लब):
जहीरुद्दीन: 3 विकेट (20 रन देकर)
अमन: 3 विकेट (39 रन देकर)
जे०डी० क्लब ने लक्ष्य को 35.5 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
प्रमुख बल्लेबाज:
लकी चौधरी: 40* नाबाद
पवन सिंह: 33* नाबाद
युवराज सिंह: 23 रन
अमन: 22 रन
प्रमुख गेंदबाज (खेरापति):
बलराम वर्मा: 4 विकेट (30 रन देकर)
आर्यन सक्सेना: 2 विकेट (26 रन देकर)
परिणाम: जे०डी० क्लब ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।