डॉ. गौर हरि सिंघानिया ट्रॉफी पर बरेली का कब्जा

 

 

 

  • यूपी वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन की प्रतियोगिता में प्रयागराज को 9 विकेट से हराया

कानपुर, 25 जनवरी।

यूपी वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन (UPVCA) द्वारा आयोजित डॉ. गौर हरि सिंघानिया ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में बरेली टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रयागराज को 9 विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। यह टूर्नामेंट बोर्ड फॉर वेटरन्स क्रिकेट इन इंडिया (BVCI) से संबद्ध है।

अतिथियों ने किया मैच का उद्घाटन

फाइनल मुकाबले का उद्घाटन श्री पीयूष अग्रवाल एवं श्री राहुल सप्रू द्वारा किया गया। वर्षा के कारण मैच विलंब से प्रारंभ हुआ, लेकिन खिलाड़ियों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रयागराज की टीम लड़खड़ाई

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्रयागराज की टीम निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 56 रन ही बना सकी। प्रयागराज की ओर से अभिषेक ने 18 रन और मुहम्मद खालिद ने 13 रन का योगदान दिया। बरेली की ओर से अनुज शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके।

बरेली ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

57 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरेली टीम ने 7.1 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। बरेली की ओर से मो. शादाब ने नाबाद 20 रन, यूसुफ ने नाबाद 17 और आनंद ने 14 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

अनुज शर्मा बने मैन ऑफ द मैच

मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि गोपाल शर्मा जी ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए बरेली के अनुज शर्मा को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर डॉ. आई.एम. रोहतगी, गिरीश कपूर, एस.एन. सिंह, जितेंद्र अवस्थी, परितोष, विजय दीक्षित, राजेश शर्मा, विवेक जॉन, अनुराग कपूर, राहुल सप्रू, प्रदीप सलवान, मनीष मालवीय, प्रशांत चतुर्वेदी सहित अनेक खेल प्रेमी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment