अंकुर और निखिल की दमदार परफॉर्मेंस से बैंकिंग लीजेंड्स ने जीता ऑल बैंकर्स क्रिकेट लीग का खिताब

 

 

  • फाइनल में द-ए टीम को 27 रनों से हराया, अंकुर मैन ऑफ द मैच और निखिल बेस्ट गेंदबाज़ चुने गए

 

Kanpur 26 April: कानपुर के एवरेस्ट क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को खेले गए ऑल बैंकर्स क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में बैंकिंग लीजेंड्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द-ए टीम को 27 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया।

बैंकिंग लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 25 ओवरों में 183 रन बनाए। टीम की ओर से अंकुर ने 57 गेंदों में शानदार 69 रनों की पारी खेली, जबकि शशांक ने 42 रनों का योगदान दिया। द-ए टीम की ओर से हितेश और अमित एनजे ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए तीन-तीन विकेट हासिल किए।

जवाब में द-ए टीम संघर्ष करते हुए 156 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए अंकुर त्यागी ने 53 और कुलदीप केडी ने 35 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। बैंकिंग लीजेंड्स की ओर से निखिल ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट झटके, वहीं कोमल और दीपांशु ने 2-2 विकेट लिए।

सम्मान और पुरस्कार:

फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पूर्व रणजी खिलाड़ी श्री पंकज तिवारी और विशिष्ट अतिथि इंडियन बैंक के एजीएम श्री ईश प्रकाश रहे। मैच से पूर्व पहलगाम घटना के शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

अंकुर को फाइनल का “मैन ऑफ द मैच” घोषित किया गया जबकि अमित एनजे को “फाइनल का एमवीपी” (मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर) चुना गया। निखिल को “बेस्ट बॉलर” और अंकुर को “बेस्ट बैट्समैन” का पुरस्कार मिला, वहीं प्रिंस को “बेस्ट फील्डर” का खिताब मिला।

पूरे टूर्नामेंट के पुरस्कार विजेताओं में द-ए टीम के अमित एनजे को “मैन ऑफ द सीरीज़”, प्रिंस को “बेस्ट फील्डर ऑफ द लीग” तथा बैंकिंग लीजेंड्स के निखिल और शिवम पांडे को क्रमशः “लीग का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़” और “गेंदबाज़” घोषित किया गया।

आयोजक आसिफ ने सभी खिलाड़ियों और अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a Comment