शिवम के हरफ़नमौला खेल से बैंकिंग लीजेंड्स की धमाकेदार जीत

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • ऑल बैंकर क्रिकेट लीग

 

Kanpur 23 November: ऑल बैंकर क्रिकेट लीग के एक अहम मुकाबले में शनिवार को बैंकिंग लीजेंड्स ने यूबीआई हीरोज कानपुर को 85 रनों के विशाल अंतर से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया।

बैंकिंग लीजेंड्स ने बनाए 162 रन

बैंकिंग लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 22.4 ओवर में 162 रन बनाए। टीम के लिए अंकुर कपूर ने सर्वाधिक 42 रन की पारी खेली, जबकि रजनीश ने 36 और शिवम ने 22 रन का योगदान दिया।

श्वेत की घातक गेंदबाज़ी: हैट्रिक के साथ 5 विकेट

यूबीआई हीरोज के गेंदबाज़ श्वेत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक सहित 5 विकेट लिए और मात्र 38 रन खर्च किए।

घातक गेंदबाज़ी: शिवम और निखिल का कहर

162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूबीआई हीरोज की टीम, शिवम पांडे (6 विकेट पर 24 रन) और निखिल (3 विकेट पर 4 रन) की शानदार गेंदबाज़ी के सामने टिक नहीं सकी और मात्र 77 रनों पर ढेर हो गई। हीरोज के लिए जतिन और गौरव ने सर्वाधिक 18-18 रन बनाए।

पुरस्कार वितरण:

  • मैन ऑफ द मैच: शिवम पांडे
  • एमवीपी: श्वेत
  • बेस्ट गेंदबाज़: निखिल
  • बेस्ट बल्लेबाज़: अंकुर कपूर
  • बेस्ट फील्डर: वेद

 

Leave a Comment