ग्रीनपार्क में जलवा बिखेरेंगे यूपी के बैडमिंटन प्लेयर्स

 

  • योनेक्स सनराइज यूपी स्टेट सब जूनियर अंडर 15 और 17 बैडमिंटन चैंपियनशिप ग्रीन पार्क में 9 से
  • कानपुर में प्रथम बार किया जा रहा मिश्रित युगल प्रतियोगिता का भी आयोजन 

कानपुर, 7 अगस्त। कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा 9 अगस्त से 12 अगस्त तक ग्रीन पार्क के हर्ष तिवारी बहुद्देशीय हाल में योनेक्स सनराइज उत्तर प्रदेश स्टेट सब जूनियर अंडर 15 और अंडर 17 बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अरुण पाठक (सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश) , राजीव रावत (जनरल मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) रहेंगे। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 350 से अधिक खिलाड़ी 10 विभिन्न स्पर्धा में प्रतिभाग करेंगे। बालक एकल, बालिका एकल बालक युगल, बालिका युगल एवं मिश्रित युगल का आयोजन होगा। कानपुर में प्रथम बार मिश्रित युगल प्रतियोगिता में अयोजित किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप के बाद प्राप्त अंकों के आधार पर प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेल सकेंगे।

प्रतियोगिता योनेक्स फैदर शटल से खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता में आए हुए सभी खिलाड़ियों एवं निर्णायकों को होटल रूम एवं भोजन जलपान की व्यवस्था कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन निशुल्क वहन करेगा। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए मुख्य निर्णायक अंतरराष्ट्रीय निर्णायक अजेन्द्र राय उपस्थित रहेंगे। साथ में 12 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के निर्णायक की नियुक्ति की गई है। स्टेट बैंक आफ इंडिया, कॉस्को स्पोर्ट्स एंड फिटनेस ,रिमझिम सरिया , गणेशा ईको स्फेयर लिमिटेड ,सत्या हॉस्पिटल आदि के सहयोग से प्रतियोगिता संपन्न की जा रही है।

अंडर 15 वर्ग में प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से अयोध्या के दिव्यांश सिंह, मोरादाबाद के आर्यन भट्ट, वहीं 15 वर्ष से कम बालिकाओं में नोएडा की अग्रिमा सिंह व कानपुर के आरल द्विवेदी को शीर्ष वरीयता दी गई है। वही अंडर 17 बालक वर्ग में 122 खिलाडियों में इश्मीत सिंह अलीगढ़ व अरनव यादव नोएडा, अंडर 17 बालिका वर्ग में रिद्धि भारद्वाज हापुर को शीर्ष वरीयता मिली है। कानपुर से मोहम्मद युसूफ आलम, आयुष कुमार, अंडर 15 बालक वर्ग में कंदर्प खत्री, शार्दुल खत्री और बालिकाओं में आरल द्विवेदी, शान्विका गुप्ता, अदिति मिश्रा, सिद्धि झा से कानपुर की उम्मीद रहेगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर ए के अग्रवाल अध्यक्ष कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन, महीप सक्सेना वाइस प्रेसिडेंट, डॉ.संतराम द्विवेदी वाइस चेयरमैन, सुशील गुप्ता वाइस चेयरमैन, सौरभ श्रीवास्तव एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी, आशुतोष सत्यम झा एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी, केशव द्विवेदी ट्रेजरर, आशीष गौर एडिशनल सेक्रेटरी, कमलेश यादव उपस्थित रहे ।

Leave a Comment