बबीता के शतक से केसीए रेड का विजयी आगाज

 

  • द्वितीय डा० गौर हरि सिंहानिया स्मारक राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर ‘स्पार्क कप’ के उद्घाटन मुकाबले में इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन को 85 रनों से किया परास्त 
  • बबीता यादव ने बनाए नाबाद 106 रन, एकता सिंह ने भी खेली 75 रनों की पारी, नंदनी सिंह और अर्चना देवी ने केसीए रेड के लिए चटकाए 2-2 विकेट 

कानपुर, 20 मई। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित द्वितीय डा० गौर हरि सिंहानिया स्मारक राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर ‘स्पार्क कप’ के कमला क्लब पर खेले गए उद्घाटन मुकाबले में केसीए रेड ने बबीता यादव (नाबाद 106 रन, 106 गेंद, 12 चौके), एकता सिंह (75 रन), नंदनी सिंह (21 पर 3 विकेट) एवं अर्चना देवी (14 रन पर 2 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के बल पर इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन को 85 रनों से पराजित कर प्रतियोगिता में विजयी आगाज किया।

केसीए-रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 2 विकेट पर 216 रन बनाए। बबीता और एकता के अलावा तृप्ति सिंह ने 15 रनों को योगदान दिया। अंशिका अस्थाना ने 18 पर 1 एवं शिवानी मौर्य 32 रन पर 1 विकेट लिया। इसके जवाब में इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की टीम 35 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन ही बना सकी। खुशी सिंह ने सर्वाधिक 52 एवं प्रीति यादव ने 22 रन का योगदान दिया। नंदनी सिंह ने 21 पर 2 एवं अर्चना देवी ने 14 रन पर 2 विकेट झटके। बबीता यादव को वुमैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन विशाल जैन (प्रमुख प्लास्टिक कारोबारी) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर केसीए अध्यक्ष एस एन सिंह, संजय तिवारी, रीता डे, पीएस नेगी, सौरभ गुप्ता, डा० दीपक श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रहे। समारोह का संचालन दिनेश कटियार ने किया। मुख्य अतिथि का स्वागत कौशल कुमार सिंह ने किया। मंगलवार को गाजीपुर किकेट एसोसिएशन और इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के बीच प्रातः 7:30 बजे से मैच होगा।

Leave a Comment