- महिला मैत्री क्रिकेट मैच में के०सी०ए०-ए को 6 विकेट से हराया
कानपुर, 31 दिसम्बर।
कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा कानपुर साउथ-ए मैदान पर आयोजित महिला मैत्री क्रिकेट मैच में के०सी०ए०-बी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए के०सी०ए०-ए को 6 विकेट से पराजित कर दिया। मैच की नायिका बबीता यादव रहीं, जिन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए के०सी०ए०-ए की टीम 28.4 ओवरों में 134 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से नेहा वर्मा ने 36 रन तथा तृप्ति सिंह ने 30 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में के०सी०ए०-बी की ओर से सिद्धी सिंह और सौम्या कटियार ने 3-3 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजी को झकझोर दिया।
जवाब में के०सी०ए०-बी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बबीता यादव की 76 रनों की शानदार पारी तथा माही राजपूत के नाबाद 23 रनों की मदद से 27.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर:
के०सी०ए०-ए: 134 रन, 28.4 ओवर
नेहा वर्मा 36, तृप्ति सिंह 30, सिद्धी मिश्रा 12
गेंदबाजी: सिद्धी सिंह 3/19, सौम्या कटियार 3/25, सोनिका 2/34
के०सी०ए०-बी: 135/4, 27.5 ओवर
बबीता यादव 76, वर्षा शर्मा 18, माही राजपूत 23*
गेंदबाजी: एकता सिंह 1/8, राब्दी गिना 1/30
परिणाम: के०सी०ए०-बी 6 विकेट से विजयी।