अविरल निगम ने शूटिंग में हासिल की बड़ी सफलता, नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई 

 

 

  • साईं से कोचिंग प्राप्त कर बने सर्टिफाइड कोच, 368/400 अंक के साथ नेशनल में जगह पक्की

 

Kanpur 2 April: इंदौर के इन्फेंट्री स्कूल, MHOW में 25 से 30 मार्च 2025 तक आयोजित 07324 इंडिया ओपन पिस्टल कम्पटीशन (NR) इवेंट्स का समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में कानपुर की द परफेक्ट राइफल शूटिंग अकैडमी के कोच एवं पिस्टल शूटर अविरल निगम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 368/400 अंक हासिल कर नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।

साईं से कोचिंग प्राप्त कर बने सर्टिफाइड कोच

✔ अकैडमी के सीनियर कोच एवं सेक्रेटरी अमर निगम ने बताया कि अविरल ने हाल ही में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (SAI) द्वारा संचालित कोच सर्टिफिकेशन कोर्स A+ ग्रेड से पास किया।

✔ इस कोर्स में नेशनल स्तर के लगभग 200 शूटर्स ने भाग लिया और अविरल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सर्टिफाइड कोच बनने की उपलब्धि हासिल की।

अकैडमी के 7 निशानेबाज भी लेंगे नेशनल में हिस्सा

📌 द परफेक्ट राइफल शूटिंग अकैडमी के 7 निशानेबाज पहले से ही नेशनल्स के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।

📌 ये खिलाड़ी 22 अप्रैल से 3 मई 2025 तक दिल्ली और भोपाल में आयोजित 28वीं कुमार सुरेंद्र सिंह (KSS) मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।

क्वालीफाई करने वाले निशानेबाज:

सिद्धि विनायक

संगीता सिंह

यशवर्धन तिवारी

सूरज कुशवाहा

रेयांश कुशवाहा

तनिष्क श्रीवास्तव

दर्श चौहान

कानपुर को अपने शूटर्स पर गर्व

इस शानदार उपलब्धि पर समूचे कानपुर वासियों ने अविरल निगम और सभी निशानेबाजों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। यह उपलब्धि न केवल कानपुर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के खेल जगत के लिए गर्व की बात है।

 

Leave a Comment