अविरल, देवांश और हार्पिट ने ताइक्वांडो में जीते स्वर्ण पदक, कानपुर का बढ़ाया मान

 

  • 68वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कानपुर के तीन छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

KANPUR, 1 October: बलिया में चल रही 68वीं राज्य स्तरीय तायक्वोंडो प्रतियोगिता में कानपुर के तीन छात्रों ने स्वर्ण पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया है। ओईएफ इंटर कॉलेज के अविरल पाठक, देवांश जायसवाल और हार्पिट सिंह ने अपने-अपने वजन वर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

अविरल पाठक ने अंडर-14 के 41 किलोग्राम वर्ग में, देवांश जायसवाल ने अंडर-14 के 25 किलोग्राम वर्ग में, और हार्पिट सिंह ने अंडर-14 के 23 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।

एसजीएफआई प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

इन तीनों छात्रों का चयन अब एसजीएफआई (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जो दिसंबर के प्रथम सप्ताह में विदिशा, मध्य प्रदेश में आयोजित होगी।

टीम मैनेजर मोहित दुबे ने कोच अविचल पाठक की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत और मार्गदर्शन से ही यह उपलब्धि संभव हुई। डीडीजी एसके सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य शशिभाल सिंह सेंगर, उप-प्रधानाचार्य मोहित दुबे और कानपुर के सभी खिलाड़ियों ने इन छात्रों को बधाई दी।

 

Leave a Comment