- जयपुरिया, डीपीएस आज़ाद नगर, मेथोडिस्ट और डीपीएस कल्याणपुर के बीच होगा खिताबी जंग
कानपुर, 20 अगस्त।
स्व. आत्मा राम अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का रोमांच अब सेमीफाइनल चरण में पहुँच चुका है। टीएसएच (द स्पोर्ट्ज हब) कानपुर के तत्वावधान में यह प्रतियोगिता 12 से 22 अगस्त तक खेली जा रही है।
सेमीफाइनल मुकाबले
पहला सेमीफाइनल: जयपुरिया स्कूल बनाम मेथोडिस्ट हाई स्कूल — गुरुवार सुबह 9 बजे
दूसरा सेमीफाइनल: डीपीएस आज़ाद नगर बनाम डीपीएस कल्याणपुर — दोपहर 1 बजे
दोनों ही मैच टीएसएच पालिका ग्राउंड पर खेले जाएंगे।
लीग मुकाबलों का रोमांच
पहला मैच:
आनंद राम जयपुरिया स्कूल ने बीएनएसडी इंटर कॉलेज को 20 रनों से हराया।
जयपुरिया – 145/6 (20 ओवर)
नैतिक कांडपाल (30), विवान गांधी (25), कप्तान माहीन (18)
बीएनएसडी – 125/7 (20 ओवर)
कप्तान पवन (नाबाद 25), अनुराग कश्यप (26)
गेंदबाजी: उद्देश (2), धैर्य, माहीन, अनीमेष (1-1), बीएनएसडी से यश पटेल (2 विकेट)।
दूसरा मैच:
डीपीएस उन्नाव बनाम क्राइस्टचर्च कॉलेज — वॉकओवर के चलते क्राइस्टचर्च विजेता घोषित हुआ।
तीसरा मैच:
गुरु हर राय एकेडमी ने डॉ. वीएसईसी अवधपुरी को 86 रनों से मात दी।
गुरु हर राय – 166/3 (20 ओवर)
शिवांश शर्मा (72), वैदिक दीक्षित (36), कप्तान हिमांशु (नाबाद 37)
अवधपुरी – 80 (17.1 ओवर)
गेंदबाजी: वैदिक दीक्षित (4), आर्यन पटेल (3), शिवांश शर्मा और आदित्य सिंह (1-1)
👉 वैदिक दीक्षित को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।