राष्ट्रीय ताइक्वांडो सब जूनियर के बॉयज में असम तो गर्ल्स में महाराष्ट्र ने जीता गोल्ड

 

  • सब जूनियर बॉयज के इंडिविजुअल पूमसे में कर्नाटक के विहान, गर्ल्स में सिक्किम की डीकी उंगनू और पेयर में सिक्किम की नवलदीप राय और डीकी ने हासिल की स्वर्णिम सफलता

कानपुर, 17 अगस्त। राष्ट्रीय ताइक्वांडो के दूसरे दिन सब जूनियर गर्ल्स में महाराष्ट्र और सब जूनियर बॉयज में असम की टीम ने गोल्ड मेडल जीता। सब जूनियर बॉयज के इंडिविजुअल पूमसे में कर्नाटक के विहान जयदीप ने गोल्ड पर कब्जा जमाया, जबकि गर्ल्स इंडिविजुअल में सिक्किम की डीकी उंगनू भूटिया ने स्वर्णिम सफलता हासिल की। सब जूनियर पेयर पूमसे में सिक्किम की नवलदीप राय और डीकी ने गोल्ड हासिल किया।

इससे पूर्व 3rd सब जूनियर कैडेट नेशनल चैंपियनशिप 2024-25 का उद्घाटन डॉक्टर जोसेफ लिंब कोरिया वर्ल्ड ताइक्वांडो, अरुण पाठक एमएलसी, सुरेंद्र सिंह जीएसटी जॉइंट कमिश्नर उत्तर प्रदेश, नामदेव शिरगांवकर अध्यक्ष इंडिया ताइक्वांडो ने किया। जिमी जितिया और रजत आदित्य अवस्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर संध्या भारती को पैरालंपिक टीम का कोच बनाने जाने पर सम्मानित किया गया। वही अरुण तनवार को भी पैरा ओलंपिक के लिए चुने जाने की घोषणा हुई। रविवार को सभी वेट कैटेगरी के फाइनल मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में 28 राज्यों के 772 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चार केंद्र शासित राज्यों के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया।

Leave a Comment