अस्मिता खेलो इंडिया ताइक्वांडो लीग 2025-26 का हुआ भव्य समापन

 

 

 

  • महिला खिलाड़ियों ने दिखाया दम, उत्तर प्रदेश की प्रतिभाओं ने बटोरे पदक
  • अंडर-30 महिला वर्ग में आगरा की पंखुड़ी मेहरा ने मारी बाज़ी
  • पंखुड़ी मेहरा बनीं अंडर-30 महिला वर्ग की विजेता
  • सब-जूनियर वर्ग में गरिमा सिंह ने जीता स्वर्ण पदक

 

 

कानपुर, 7 अगस्त।

अस्मिता खेलो इंडिया ताइक्वांडो लीग 2025-26 के अंतिम दिन अंडर-30 महिला वर्ग में आगरा की पंखुड़ी मेहरा ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया। वाराणसी की अंकिता वर्मा ने रजत, दीक्षा डाटोल ने कांस्य, और साधना ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

🔸 सब-जूनियर वर्ग (बालिकाएं): वाराणसी और अलीगढ़ की बेटियों ने जीते पदक

सब-जूनियर वर्ग में वाराणसी की गरिमा सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
अलीगढ़ की आराध्या नायक ने रजत पदक, वहीं आन्या कुशवाहा (अलीगढ़) और अद्विका केडिया (कानपुर) ने कांस्य पदक जीते।

🔸 सम्मान समारोह में खिलाड़ियों का हुआ उत्साहवर्धन

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। आयोजकों ने खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment