अर्पित ने जेएनटी अंडर-12 में जमाया सैकड़ा, समर्थ ने भी जुटाया आकर्षण


जेएनटी अण्डर-12 क्रिकेट फॉर सिग्मा ग्रिपलॉक ट्रॉफी में
आनन्देश्वर इलेवन और न्यू इंडिया एश्योरेंस ने दर्ज की जीत

कानपुर, 25 मई। केसीए से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा आयोजित सिग्मा ग्रीपलॉक ट्राफी के लिए खेली जाने वाली 11वीं जेएनटी अण्डर 12 क्रिकेट लीग में बुधवार को आनन्देश्वर इलेवन के अर्पित गिरी ने प्रतियोगता का दूसरा शतक लगाया। अर्पित के शतक की बदौलत आनन्देश्वर इलेवन ने मैपल वुड को 80 रनों के विशाल अन्तर से हराया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए आनन्देश्वर इलेवन ने 25 ओवरों में 196 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाए। कप्तान अर्पित गिरी ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 102 रनों की पारी में 15 चौके, 1 छक्का लगाया। इसके अलावा विष्णु कश्यप ने 18, राघव सक्सेना ने 17 और कार्तिकेय पाण्डेय ने 16 रन का योगदान दिया। विराज ने 29 पर 2 विकेट लिए।इसके जवाब में मैपल वुड की टीम 116 रन ही बना सकी। कृष्णा पांडे ने सर्वाधिक 40, वेकटेश अवस्थी 14 और मो जमा ने 12 रन का योगदान दिया। अब्दुल्ला खान, अयान अख्तर ने 2-2 विकेट लिए।

साउथ ‘ए’ मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में न्यू इण्डिया एश्योरेंस इलेवन ने कानपुर फोनिक्स जूनियर को एक रोमांचक मैच में 3 विकेट से हराया। कानपुर फोनिक्स के कप्तान इशांत रावल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का निर्णय लिया, परन्तु कानपुर फोनिक्स की टीम निर्धारित 25 ओवरों में 6 विकेट पर 101 रन बना सकी। अदवित मिश्रा ने सर्वाधिक 33 रनों का योगदान दिया। अर्पित राय ने 21 और अनिरूद्ध सिंह ने 19 रन बनाए। समर्थ सिंह और अनन्त ने 2-2 विकेट चटकाए। अंत में एकेआई इण्डिया लि. के सीएफओ प्रबोध शर्मा ने अर्पित गिरी (आनन्देश्वर इलेवन) व समर्थ सिंह (न्यू इण्डिया एश्योरेंस) को श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया।

Leave a Comment