आर्मी पब्लिक स्कूल बना चैम्पियन, फाइनल में पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन को 55-30 से हराया

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • केएसएस इंटर स्कूल बॉयज ओपन बास्केटबॉल टूर्नामेंट (ज़ोन-बी) का समापन सीएचएस गुरुकुलम स्कूल में हुआ भव्य आयोजन

 

 

 

कानपुर, 11 नवंबर।

सीएचएस एजुकेशन सेंटर, टाट्या टोपे नगर द्वारा आयोजित दो दिवसीय केएसएस इंटर स्कूल बॉयज ओपन बास्केटबॉल टूर्नामेंट (ज़ोन-बी) का समापन सीएचएस गुरुकुलम स्कूल में उत्साह और खेल भावना के साथ हुआ।

दो दिनों तक चले रोमांचक मुकाबलों के बाद फाइनल मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन (PCVN) को 55-30 अंकों से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की। आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रियांशु ने शानदार खेल दिखाते हुए 26 अंक जुटाए, जबकि पीसीवीएन के शाश्वत ने अपनी टीम के लिए 22 अंक हासिल किए।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र विक्रम सिंह रहे। उनका स्वागत सीएचएस गुरुकुलम स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती ज्योति विज एवं सीएचएस एजुकेशन सेंटर की प्रिंसिपल श्रीमती गीता यादव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।

इस अवसर पर सीएचएस नर्सिंग इंस्टीट्यूट की प्रिंसिपल श्रीमती रुचि श्रीवास्तव एवं सीएचएस लॉ कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती शालिनी भी उपस्थित रहीं।

प्रतियोगिता परिणाम

🥇 प्रथम स्थान – आर्मी पब्लिक स्कूल

🥈 द्वितीय स्थान – पुरंचंद्र विद्यानिकेतन

🥉 संयुक्त तृतीय स्थान – श्रीराम एजुकेशन सेंटर एवं डून इंटरनेशनल स्कूल

मुख्य अतिथि श्री वीरेन्द्र विक्रम सिंह ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि “युवा खिलाड़ियों में जो ऊर्जा और अनुशासन देखा गया, वही भविष्य के खेल भारत की असली ताकत है।”

आयोजकों और अतिथियों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम के अंत में सीएचएस गुरुकुलम स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती ज्योति विज ने सभी अतिथियों, निर्णायकों, कोचों, खिलाड़ियों और स्वयंसेवकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता ने न केवल खेल भावना को सशक्त किया, बल्कि टीमवर्क और अनुशासन की भावना को भी मजबूत बनाया।

समारोह में सुशील प्रजापति, अंशिका, शोभित, नवल, धनंजय, यशजीत सहित अनेक अधिकारी, शिक्षक और टीम सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने टूर्नामेंट को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Comment