अर्जुन एवं जसमीत के खेल से स्पेस ब्लेडर्स विजयी

 

  • गैंजेस क्लब प्रीमियर लीग के उद्घाटन मुकाबले में इक्लेयर्स जाफरान को 72 रनों से दी मात, अर्जुन कोहली ने 97 और जसमीत ने 76 रन बनाए 
  • दूसरे मुकाबले में लॉर्ड्स ऑफ विक्ट्री ने बटर फ्लाई रॉयल्स को 15 रनों से किया पराजित, शाश्वत ने खेली 65 रन की पारी

कानपुर, 23 जून। गैजेंस क्लब (ganges club) द्वारा आयोजित गैजेंस क्लब प्रीमियर लीग (ganges premiere league) के उद्घाटन मुकाबले में स्पेस ब्लेंडर्स की टीम ने अर्जुन कोहली के 97 (32 गेंद, 4 चौके एवं 13 छक्के) एवं जसमीत के 76 (16 गेंद 2 चौके एवं 11 छक्के) रनों की शानदार पारियों की बदौलत इक्लेयर्स ज़ाफरान की टीम को 72 रनों से पराजित कर पूर्ण अंक प्राप्त किए।

स्पेस ब्लेंडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 4 विकेट पर 226 रन बनाए। अर्जुन कोहली ने 97, जसमीत ने 76 रन और मोहित अग्रवाल ने 25 रन का योगदान दिया। इशान चुग 34 पर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में इक्लेयर्स ज़ाफरान की टीम 12 ओवर में 154 रन पर आल आउट हो गई। अभिषेक रूपानी ने 47 एवं दिव्यांश अग्रवाल ने 33 रन
बनाए। अर्जुन कोहली ने 19 पर 3, भव्य दीप ने 28 पर 3 एवं वेदांत अग्रवाल ने 11 पर 2 विकेट चटकाए l

प्रतियोगिता के तहत खेले गए दूसरे मुकाबले में लॉर्ड्स ऑफ विक्ट्री ने बटर फ्लाई रॉयल्स को 15 रनों से पराजित किया। लॉर्ड्स ऑफ विक्ट्री ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 8 विकेट पर 210 रन बनाए। शाश्वत बंदोह ने 78, अंकुर भट्टर ने 65 एवं अंकित गुप्ता 38 रन का योगदान दिया। वहीं कृष्णा पुरी ने 41 पर 3 एवं तेजस कनोडिया ने 33 पर 2 विकेट झटके। जवाब में बटर फ्लाइ रॉयल्स की टीम 12 ओवर में 8 विकेट पर 195 रन ही बना सकी। तेजस कनोडिया ने 57 रन एवं गौरव कनोडिया ने 32 रन बनाए। आदित्य पहवा ने 47 पर 2 एवं यश गुप्ता ने 52 पर 2 विकेट  लिए।

इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने किया। मुख्य अतिथि का स्वागत विजय कपूर एवं डॉ. संजय कपूर ने किया। इस अवसर पर अरुण वाधवा, अंकित राजपूत, एस एन सिंह, कौशल कुमार सिंह, अनूप जैन एवं मोहित अवस्थी उपस्थित रहे।

Leave a Comment