प्राइस मनी यूथ आर्चरी प्रीमियर लीग में तीरंदाजों का शानदार प्रदर्शन

 

 

 

 

  • सीनियर और जूनियर वर्ग में विजेता खिलाड़ियों को ₹10,000 की पुरस्कार राशि से नवाजा गया

 

कानपुर, 14 सितम्बर।

जिला तीरंदाजी संघ कानपुर नगर के तत्वावधान में यूथ आर्चरी अकादमी, किदवई नगर द्वारा द्वितीय यूथ आर्चरी प्रीमियर लीग प्राइस मनी का आयोजन घनश्याम दास शिवकुमार हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर वर्ग के लगभग 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कुल ₹10,000 की पुरस्कार राशि खिलाड़ियों में वितरित की गई।

मुख्य अतिथि का संबोधन

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिवराम सिंह (भाजपा जिला अध्यक्ष, कानपुर दक्षिण) एवं जिला महासचिव राजा भरत अवस्थी ने तीर चलाकर किया। इस अवसर पर शिवराम सिंह ने बच्चों के लिए विशेष तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की, जिससे खिलाड़ियों में उत्साह दोगुना हो गया।

सीनियर वर्ग टीम मैच परिणाम

प्रथम स्थान : IRON AIM (हरि शुक्ला, अपूर्व, विकास) – ₹2500

द्वितीय स्थान : Royal Blaze (अर्पित, लक्षिता, ध्रुव) – ₹1500

तृतीय स्थान : Golden Archery (श्रेयांश, आर्यन प्रसाद, हार्दिक) – ₹1000

जूनियर वर्ग टीम मैच परिणाम

प्रथम स्थान : Team B (जय, शाश्वत, वंशिका) – ₹2500

द्वितीय स्थान : Team C (आयुष युवराज, हमजा) – ₹1500

तृतीय स्थान : Team D (आराध्या, गुंजन, अक्षत तिवारी) – ₹1000

जूनियर इंडिविजुअल वर्ग परिणाम

गोल्ड मेडल : जय कुमार

सिल्वर मेडल : आदित्य कुमार

ब्रॉन्ज मेडल : कृतिका

सीनियर इंडिविजुअल वर्ग परिणाम

गोल्ड मेडल : रत्नम दीक्षित

सिल्वर मेडल : हार्दिक पांडेय

ब्रॉन्ज मेडल : अर्पित

अतिथियों की मौजूदगी

कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि राजा भरत अवस्थी, विशिष्ट अतिथि प्रवीन गुप्ता, आनंद गुप्ता सहित कोच फागू महतो, दीपक शर्मा, शैलेश कुमार, मौसमी शाहू, अजीत कुमार, विशाल सविता, सतीश जी उपस्थित रहे।

खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

यह जानकारी जिला तीरंदाजी संघ कानपुर नगर के सह सचिव संदीप कुमार पासवान ने दी।

Leave a Comment