अर्चना ने झटके 4 विकेट तो एंजिल ने हासिल किया यश

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

केडीएमए क्रिकेट लीग में एंजिल वुमेन ने यश आर क्लब को 51 रनों से हराया

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत कमला क्लब में खेले गए मुकाबले में एंजिल वुमेन ने श्वेता वर्मा (30) और अर्चना देवी (27 पर 4 विकेट) के खेल से यश आर क्लब को 51 रनों से पराजित करके बोनस प्वॉइंट्स हासिल किया। एंजिल वुमेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 114 रन बनाए। श्वेता ने 30, निशा वर्मा ने 26, तृप्ति सिंह ने 18 रन बनाए। अनुदेश चौरसिया, आर्यन सेंगर और आलोक यादव ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में यश आर क्लब की टीम 18.1 ओवर में 63 पर आल आउट हो गई। सबसे ज्यादा 19 रन अनुपम बाजपेई ने बनाए। अर्चना देवी ने 27 रन देकर 4 विकेट झटके। सिद्धी मिश्रा ने और रिद्धि सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए।

वीनस और सदर्न ने भी जीते मैच
रामलखन भट्ट मैदान पर खेले गए एक अन्य मुकाबले में वीनस क्लब ने फ्रेंड्स यूनियन को 5 विकेट से हराया। फ्रेंड्स यूनियन ने 31.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 178 रन बनाए। आदर्श गुप्ता ने 64, वैभव यादव ने 24 और आशीष राजपूत ने 20 रन बनाए। शुभम गोस्वामी ने 5 विकेट झटके। जवाब में वीनस क्लब ने 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए। आकाश सिंह ने 88, राज पांडे ने 26, वैभव शुक्ला ने 21 रन बनाए। वैभव यादव ने 3 और विशेष कुशवाहा ने 2 विकेट लिए। तीसरे मैच में सदर्न क्लब ने फ्रेंड्स स्पोर्टिंग को 55 रनों से पराजित किया। सदर्न ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.1 ओवर में 212 रन बनाए। रोहित गुप्ता ने 50, लोकेश और सिद्धार्थ ने 27-27 और अर्पित गिरी ने 25 रन बनाए। वैभव मेहरोत्रा, राहुल वर्मा, प्रभात पांडे और भारत पांडे ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाब में फ्रेंड्स स्पोर्टिंग की टीम 30.3 ओवर में 157 रन ही बना सकी। राहुल वर्मा ने 42, रिषभ कुमार ने 40 एवं प्रांशी सिंह ने 20 रन का योगदान दिया। विकास मिश्रा ने 3, कृष्ण अवस्थी और लोकेश सिंह ने 2-2 विकेट लिए।

Leave a Comment