लखनऊ की उम्मीदों पर कानपुर की अर्चना ने फेरा पानी, केसीए रेड को बनाया चैंपियन

 

चीफ गेस्ट आल इंडिया चेस फेडरेशन के प्रेसीडेंट और केसीए चेयरमैम डॉ. संजय कपूर के साथ चैंपियन केसीए रेड की टीम।

 

राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर स्पार्क कप के फाइनल में केसीए रेड ने क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ को 12 रनों से पराजित किया 

अर्चना देवी ने 16 रन बनाने के बाद गेंदबाजी में भी किया कमाल, 4 विकेट झटककर लखनऊ की टीम पर केसीए रेड को दिलाई बढ़त

विनर टीम को मिला 21 हजार रुपए कैश प्राइज तो रनर्स-अप टीम को भी 15 हजार रुपए का कैश प्राइज प्रदान किया गया

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित डॉक्टर गौर हरी सिंघानिया स्मारक राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता फार स्पार्क कप के फाइनल मुकाबले में केसीए रेड ने क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ को रोमांचक संघर्ष के बाद 12 रनों से पराजित कर प्रतियोगिता का विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीए रेड की टीम के सभी खिलाड़ी 35 ओवरों में 161 रन पर आउट हो गए। इनकी ओर से श्वेता वर्मा ने 32 रन , तृप्ति सिंह ने 31 रन , एकता सिंह ने 28 रन एवं अर्चना देवी ने 16 रनों का योगदान दिया। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की तरफ से अंशु तिवारी ने 21 रन पर 6 विकेट झटके, जबकि संध्या छेत्री ने भी 36 रन पर दो विकेट लिए। इसके जवाब में क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की पूरी टीम 34.3 ओवरों में 149 रन पर आउट हो गई। इनकी तरफ से आयुषी श्रीवास्तव ने 77 रन एवं अंशु तिवारी ने 16 रन बनाए। केसीए रेड की तरफ से अर्चना देवी ने 26 रन पर चार विकेट एवं सिद्धि सिंह ने 38 रन पर दो विकेट लिए।

डॉ. संजय कपूर ने कानपुर की अर्चना देवी को प्रदान किया बेस्ट बॉलर का अवार्ड।

मैच के उपरांत केसीए चेयरमैन डॉक्टर संजय कपूर ने विजेता केसीए रेड को 21,000 रुपए कैश एवं विजेता ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया, जबकि उपविजेता लखनऊ की टीम को 15000 कैश एवं उप विजेता ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर महिला क्रिकेट में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए शरद मोहन पांडे को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समारोह में एसएन सिंह , अरुण अवस्थी , आशीष सचान , आलोक गुप्ता , अरविंद सिंह , कौशल कुमार , वीरेंद्र वालिया , रीता डे , मंजू शर्मा , मोहम्मद आमिर , कपिल पांडे , सतीश जायसवाल , शिवकुमार , राजू प्रधान , दिनेश कटियार , पी एस नेगी एवं महेश पाल उपस्थित रहे। समारोह का संचालन संजय तिवारी ने किया।

इन्हें मिले पुरस्कार 
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज                 प्रियांशी यादव (लखनऊ)
प्लेयर ऑफ द सीरीज          अंशु तिवारी (लखनऊ)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज                  अर्चना देवी (कानपुर)

 

Leave a Comment