- तीन दिवसीय कॉस्को कानपुर जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप के महाकुंभ का समापन
- अनुज गौतम ने जीती पुरुष, श्रेयांशी रंजन ने जीती महिला वर्ग की ट्रॉफी
कानपुर। कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कॉस्को कानपुर जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का बुधवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में आरल ने पांच, आयुष और शार्दुल ने 4-4 खिताब जीते। वहीं अनुज गौतम ने पुरुष तो श्रेयांशी रंजन ने महिला वर्ग की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा 5 वर्ग मैं विजेता होने पर विशेष पुरस्कार के रूप में आरल द्विवेदी को 2100 व चार वर्गों के विजेता आयुष कुमार, कंदर्व खत्री को 1100-1100 की धन राशि देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र सभी उपविजेता एवं विजेता को शील्ड एवं कौस्को की टीशर्ट देकर पुरस्कृत किया गया।
फाइनल मैच के परिणाम
अंडर 13 बालक वर्ग में शार्दुल खत्री ने कंदर्व खत्री को 21-16, 21-18 से हराया।
अंडर 13 बालिका वर्ग में आरल द्विवेदी ने सान्विका गुप्ता को 21-19,21-13 से मात दी।
अंडर 15 बालक वर्ग मे आयुष कुमार ने आरव शर्मा को 21-15, 21-13 से हराया।
अंडर 17 बालिका वर्ग में आरल ने वैष्णवी राजपूत को 21-15, 21-16 से हराया।
अंडर 17 बालक वर्ग में मोहम्मद यूसुफ़ ने ईशान श्रीवास्तव को 21-17, 14-21, 21-16 से हराया।
अंडर 19 बालक वर्ग में प्रथम सिंह ने अभय वर्मा को 21-14, 21-10 से हराया।
पुरुष वर्ग में अनुज कुमार गौतम ने शुभम चड्ढा को 21-11, 21-14 से हराकर जीत दर्ज की।
महिला वर्ग में श्रियांशी रंजन ने प्रिया द्विवेदी को 21-16, 21-18 से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
प्रिंसिपल ने किया उद्घाटन
प्रतियोगिता के समापन पर डीपीएस कल्याणपुर की प्रिंसिपल डॉ अर्चना निगम व (उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन) सीनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन, सुशील गुप्ता, महीप सक्सेना (वाइस प्रेसिडेंट केडीबीए), डीपी सिंह (सचिव केडीबीए) ने खिलाड़ियों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया। इस मौके पर सौरभ श्रीवास्तव (प्रतियोगिता सचिव), रमेश मिश्रा, आशुतोष सत्यम झा (आयोजन सचिव), केशव द्विवेदी, नरेंद्र शाह, चीफ रेफरी इरशाद अहमद, शेफाली कुमारी, डीपीएस कोच राहुल शुक्ला, अभय सिंह, नीरज बिष्ट, आलोक मिश्रा, मोहम्मद रूमान, आंचल शर्मा, ललित वर्मा, आकाश, यश तिवारी, आशीष राजपूत, गगनदीप, फिजियो शिवकुमार चौहान आदि उपस्थित रहे।