अराध्य, कुशाग्र व त्रीशा ने तीरंदाजी समर कैम्प में लगाया सबसे सटीक निशाना

 

  • 10 सें 15 जून तक चले तीरंदाजी कैंप का हुआ समापन

कानपुर, 16 जून। जिला तीरंदाजी संघ कानपुर द्वारा कानपुर के बालक/बालिकाओं को तीरंदाजी खेल के प्रति जगरूक करने हेतु 10 से 15 जून 2024 तक सुबह 6:30 सें 8:30 बजे तक किदवई नगर स्थित YOUTH ARCHERY ACADEMY, KANPUR (घनश्याम दास शिवकुमार नागरीक हा0 से0 स्कूल के-ब्लाँक किदवई नगर कानपुर) में आयोजित तीरंदाजी समर कैम्प का रविवार को समापन हुआ। इस तीरंदाजी कैम्प में कानपुर नगर के 50 से अधिक बालक/बलिकाओं नें बढ-चढ कर प्रतिभाग किया। इस कैंप में राष्ट्रीय कोच फागू महातो (NIS), सन्दीप कुमार (NIS) व दीपक शर्मा ने खिलाडियों को तीरंदाजी खेल की बारीकियां व इस खेल के द्वारा अपना कैरियर कैसे बनायें आदि महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। रविवार को कैम्प के अन्तिम दिन खिलाड़ियों की प्रतियोगिता हुई जिसमें अराध्य सिंह (प्रथम स्थान), कुशाग्र रावत (द्वितीय स्थान) व त्रीशा सिंह भदौरिया नें (तृतीय स्थान) प्राप्त किया। जिला तीरंदाजी संघ, कानपुर नगर ने खिलाडियों को पुरस्कृत किया व सर्टिफिकेट प्रदान किये।

समर कैम्प के समापन में जिला तीरंदाजी संघ के महासचिव राजा भरत अवस्थी, सह-सचिव सन्दीप कुमार पासवान (NIS) , कोच फागु महातो (NIS), दीपक शर्मा, शैलेश कुमार (NIS) अभिषेक सिंह, राहुल कुमार, संध्या वर्मा व विशाल सविता उपस्थित रहे।

Leave a Comment