अंतरविश्वविद्यालय नॉर्थ जोन क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए अपूर्वा सिंह का चयन

 

 

 

  • सीएसजेएम विश्वविद्यालय की टीम में जगह बनाकर ए एस क्रिकेट अकादमी का नाम रोशन
  • एनआईएस कोच प्रमोद पाटिल और फिजिकल कोच पूजा पाटिल की देखरेख में की तैयारी

 

कानपुर, 10 जनवरी।

रोहतक, हरियाणा में आयोजित होने जा रही अंतरविश्वविद्यालय नॉर्थ जोन क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए ए एस क्रिकेट अकादमी की प्रतिभावान खिलाड़ी अपूर्वा सिंह का चयन छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर की टीम में किया गया है। चयन के बाद अकादमी परिवार में हर्ष की लहर है और अपूर्वा को शुभकामनाएँ दी जा रही हैं।

रोहतक में होने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सीएसजेएम विश्वविद्यालय का पहला मुकाबला 11 जनवरी को जम्मू और कश्मीर विश्वविद्यालय की टीम के साथ खेला जाएगा। अपूर्वा सिंह के चयन से विश्वविद्यालय और शहर के खेल प्रेमियों में उत्साह है।

ए एस क्रिकेट अकादमी की ओर से अपूर्वा सिंह को हार्दिक शुभकामनाएँ और ढेरों बधाइयाँ दी गई हैं। अकादमी ने विश्वास व्यक्त किया कि अपूर्वा अपने उत्कृष्ट खेल और बेहतर प्रदर्शन के दम पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगी।

अपूर्वा सिंह लंबे समय से एनआईएस कोच प्रमोद पाटिल तथा फिजिकल कोच पूजा पाटिल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रही हैं। नियमित अभ्यास, फिटनेस वर्कआउट और मैच अनुभव ने उनके खेल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है।

Leave a Comment