सतीश के “छक्के” से जीता अपोलो क्रिकेट क्लब 

 

  • कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग में जेबीके फ्रेंड्स को 53 रन से हराया, सतीश दुरई ने चटकाए 6 विकेट 

कानपुर। कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग में रविवार को अपोलो क्रिकेट क्लब ने सतीश दुरई के 6 विकेट की मदद से जेबीके फ्रेंड्स इलेवन को 53 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अपोलो क्रिकेट क्लब ने शादाब वारसी (71)और अतुल सिंह (36) की बल्लेबाजी की बदौलत 25 ओवर में 8 विकेट पर 200 रन बनाए। इसके जवाब में जेबीके फ्रेंड्स इलेवन की टीम सतीश दुरई की गेंदबाजी के सामने 21.3 ओवर में 147 रन पर आलआउट हो गई। उसके लिए निष्कर्ष ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। सतीश दुरई ने मात्र 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए, जबकि पंकज ने भी 2 विकेट झटके। सतीश को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।

एक अन्य मैच में ब्लू वॉरियर्स ने सक्सेस क्रिकेट क्लब को 102 रन से हराया। ब्लू वॉरियर्स ने 30 ओवर में 4 विकेट पर 248 रन बनाए। सत्येंद्र यादव ने 104 और राहुल तिवारी ने 57 रन का योगदान दिया। जवाब में सक्सेस की टीम 23.3 ओवर में 146 रन पर ढेर हो गई। उसके लिए अजहर ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। वहीं ब्लू वॉरियर के लिए धर्मेंद्र यादव ने 4, राहुल तिवारी ने 2 और नवनीत सिंह ने एक विकेट लिया। शतक जमाने वाले सत्येंद्र को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

जेम ग्राउंड पर जेम इलेवेन ने 16 टू 16 क्रिकेट टीम को 93 रनों के भारी अंतर से मात दी। जेम इलेवन ने 30 ओवर में 8 विकेट पर 242 रन बनाए। अंकित कटियार ने 81 और निहाल ने 32 रन बनाए। सौरव पाठक ने 3 और ललित शर्मा ने 2 विकेट लिए। इसके जवाब में 16 टू 16 क्रिकेट टीम 22.2 ओवर में मात्र 149 रन बनाकर आउट हो गई। उसके लिए ललित शर्मा ने 84 रन की शानदार पारी खेली। वहीं अर्पित कुशवाहा ने 34 रन पर 5 विकेट लिए। अर्पित को उनके इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।

एचएएल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में राइजिंग टाइटंस ने कानपुर जेम्स को 3 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए कानपुर जेम्स की टीम ने 27.1 ओवर में 7 विकेट पर 185 रन बनाए। रितेश गुप्ता ने 48 और दीपक साधवानी ने 33 रन बनाए। आयुष मिश्रा और हर्षदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में राइजिंग टाइटंस ने 28.1 ओवर में 7 विकेट पर 191 रन बनाकर 3 विकेट से जीत हासिल की। उसके लिए अश्विनी कोहली ने 55 रन बनाए। त्रिभुवन ने 3 विकेट लिए। 2 विकेट और 13 रन बनाने वाले आयुष मिश्रा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

Leave a Comment