- आगामी खेल आयोजनों की रूपरेखा पर हुआ विस्तृत विचार-विमर्श
- पुणे और ग्वालियर में होने वाले राष्ट्रीय आयोजनों के लिए प्रतिनिधि चयनित
- आतंकी हमले में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
- खेल दिवस, जीजामाता पुरस्कार, सूर्य नमस्कार सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों पर बनी रणनीति
कानपुर। क्रीड़ा भारती, कानपुर प्रांत की वार्षिक नियोजन बैठक आज स्थानीय जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर में सायं काल संपन्न हुई। बैठक का प्रारंभ ‘खेल खिलाड़ी खेल’ गीत के साथ हुआ। वर्षभर चलने वाले प्रमुख खेल आयोजनों और गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की गई, जिनमें जीजामाता पुरस्कार, खेल दिवस, प्रांत सम्मेलन आदि शामिल हैं।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 9, 10 और 11 मई को पुणे में होने वाले राष्ट्रीय कबड्डी सम्मेलन में प्रांत का प्रतिनिधित्व श्री केशव द्विवेदी करेंगे। सूर्य नमस्कार योग सम्मेलन हेतु श्री सुनील सिंह और योग आयाम के लिए श्रीमती नीलम गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई। वहीं, ग्वालियर में आयोजित होने वाले दिव्यांग सम्मेलन में श्री सत्येंद्र यादव प्रांत आयाम प्रमुख के रूप में भाग लेंगे।
इस अवसर पर अखिल भारतीय नियम मंडल सदस्य श्री संजीव पाठक, प्रांत सचिव श्रीमती नीतू कटियार, कोषाध्यक्ष श्री वीरेंद्र त्रिपाठी, सह मंत्री अरुण दुबे, महानगर अध्यक्ष श्री सुनील सिंह, उपाध्यक्ष श्री केशव द्विवेदी, क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा प्रमुख श्री सौरभ श्रीवास्तव सहित श्री कमलेश यादव, कंचन भारती, डॉ. सुलोचना और श्रीमती सविता समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में भारतीय पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की गई। सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह जानकारी क्रीड़ा भारती कानपुर प्रांत के प्रचार प्रमुख श्री वैभव गौड़ द्वारा दी गई।