अंकुर ने बल्ले से तो प्रणव की गेंदबाजी से तहस-नहस हुईं विरोधी टीमें

 

केएसपीएल-6 में क्रेजी क्लब क्लब और ब्लू वॉरियर ने दर्ज की बड़ी जीत

कानपुर। कानपुर सुपर प्रीमियर लीग (केएसपीएल) सीजन 6 (नाइट मैच) के लीग मैचों में शनिवार रात क्रेजी क्रिकेट क्लब और ब्लू वॉरियर ने एकतरफा मुकाबलों में बड़ी जीत हासिल की। क्रेजी क्रिकेट क्लब ने जहां अंकुर पांडे की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत टीजीएस टाइटंस को 8 विकेट से मात दी तो वहीं ब्लू वॉरियर ने प्रणव की कहर बरपाती गेंदों की मदद से फैंटास्टिक इलेवन को 70 रन से हरा दिया।

अंकुर और यश की जोड़ी ने मचाया धमाल
पहले मैच में क्रेजी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर टीजीएस टाइटंस को पहले बल्लेबाजी के लिए इनवाइट किया। टीजीएस टाइटंस की टीम ने राहुल पंडित (35), जतिंदर सिंह (34) और विक्रम चौहान (16) की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट पर 153 रन बनाने में सफल रही। नीरज पांडे ने 4 और आयुष व भारत पांडे ने 2-2 विकेट लिए। इसके जवाब में क्रेजी क्रिकेट क्लब ने अंकुर पांडे (नाबाद 87) और यश अरोड़ा (नाबाद 66) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई नाबाद 155 रनों की साझेदारी की बदौलत 14.5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। अंकुर पांडे ने अपनी पारी में 36 गेंदों का सामना किया और 3 चौके व 10 छक्के जमाए। वहीं यश ने 43 गेंदों की पारी में 9 चौके और 2 छक्के जमाए।

प्रणव को शानदार गेंदबाजी के लिए मिला प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार।

 

प्रणव और सार्थक का चला रूल
दूसरे मैच में ब्लू वॉरियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और सार्थक लोहिया (66), त्रिभुवन दीक्षित (नाबाद 34), सुधांशु चौरसिया (33) और आकिफ रहमान (23) की बल्लेबाजी के बूते 20 ओवर में 5 विकेट पर 220 रन बनाए। सार्थक ने 40 गेंदों की पारी में 5 चौके और 6 छक्के जमाए, वहीं त्रिभुवन ने भी 2 चौके और 3 छक्कों से अपनी पारी सजाई। मो. सैफ हसन ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। इसके जवाब में फैंटास्टिक इलेवन की टीम ने प्रणव श्रीवास्तव के सामने घुटने टेक दिए और 19.1 ओवर में पूरी टीम पवेलियन लौट गई। उसके लिए मुनार यादव और उमाशंकर वर्मा (दोनों 32-32) के अलावा सचिन (16) ही थोड़ा संघर्ष कर सके। वहीं ब्लू वॉरियर के लिए प्रणव श्रीवास्तव ने 3.1 ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वहीं अफाक ने भी 30 रन पर 3 विकेट लेकर ब्लू वॉरियर की जीत में अहम योगदान दिया।

 

 

Leave a Comment