अनिरुद्ध का शतक और शुभ आनन्दम् की रोमांचक जीत बनी आकर्षण का केंद्र

 

 

  • दीबा नसीम अंडर-14 स्मारक ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन

 

कानपुर, 12 जून।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त व वांडर्स क्लब द्वारा आयोजित द्वितीय दीबा नसीम खान स्मारक अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज कानपुर साउथ ‘ए’ एवं ‘बी’ मैदानों पर दो बेहद रोमांचक मुकाबले खेले गए। जहां एक ओर अनिरुद्ध सिंह की नाबाद शतकीय पारी ने केजी रेंजर्स को शानदार जीत दिलाई, वहीं दूसरी ओर शुभ आनन्दम् एकादश ने आखिरी ओवर में 1 विकेट से मुकाबला जीतकर दर्शकों का दिल जीत लिया।

◾पहला मुकाबला: केजी रेंजर्स ने 8 विकेट से दर्ज की जीत

स्थान: कानपुर साउथ ‘बी’ मैदान

पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पार्क इंटरनेशनल ने 7 विकेट पर 190 रन बनाए।

मुख्य बल्लेबाज:

मो० साद – 42 रन

अमृत सचान – 41 रन

सिद्धांत सिंह – 32 रन

अरहम जाफरी – 26 रन

गेंदबाजी में:

आरिश अंसारी – 3 विकेट (29 रन देकर)

ईशु सचान – 1 विकेट (27 रन देकर)

जवाब में केजी रेंजर्स एकादश ने मात्र 2 विकेट पर 193 रन बनाकर लक्ष्य को 24.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।

मुख्य बल्लेबाज:

अनिरुद्ध सिंह –  104 रन नाबाद

उदित श्रीवास्तव – 48 रन

गेंदबाजी:

सार्थक यादव – 1 विकेट (22 रन देकर)

परिणाम: केजी रेंजर्स ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।

मैन ऑफ द मैच: अनिरुद्ध सिंह

दूसरा मुकाबला: शुभ आनन्दम् एकादश की 1 विकेट से थ्रिलिंग जीत

स्थान: कानपुर साउथ ‘ए’ मैदान

पटेल प्रॉपर्टीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 215 रन बनाए।

प्रमुख स्कोरर:

ओम गुप्ता – 63 रन

उन्मुक्त सिंह – 43 रन

मो० सयान – 26 रन नाबाद

निष्कर्ष शर्मा – 20 रन

गेंदबाजी में:

वीर प्रताप सिंह – 1 विकेट (23 रन देकर)

यशस्वी यादव – 1 विकेट (54 रन देकर)

लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभ आनन्दम् एकादश ने संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए 9 विकेट पर 216 रन बनाकर मुकाबला 1 विकेट से जीत लिया।

मुख्य बल्लेबाज:

विश्वजीत सचान – 40 रन

शहवाज अली – 32 रन

दिव्यांश पांडे – 23 रन

ऋषभ गुप्ता – 21 रन

गेंदबाजी:

स्कन्द सेंगर – 3 विकेट (16 रन देकर)

एदविक – 1 विकेट (23 रन देकर)

परिणाम: शुभ आनन्दम् एकादश ने 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।

मैन ऑफ द मैच: उन्मुक्त सिंह

Leave a Comment