अर्चना और एकता के खेल से जीती एंजेल वुमेन 

 

 

  • केडीएम लीग में वंडर वुमेन को 159 रन से दी मात, एकता ने बनाए 76 रन तो अर्चना ने 41 रनों की पारी के साथ ही झटके 4 विकेट 

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग में सोमवार को एंजेल वुमेन टीम ने वंडर वुमेन की टीम को 159 रनों से शिकस्त दी। एंजेल वुमेन की इस जीत में अर्चना और एकता ने अहम भूमिका निभाई। कानपुर साउथ मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए एंजेल वुमेन की टीम ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 229 रन बनाए। एकता सिंह ने शानदार 76 रन, अर्चना देवी ने 41, तृप्ति सिंह ने 31 एवं वर्षा शर्मा ने नाबाद 30 रन बनाए। प्रियांशी सिंह ने 56 पर 4 और सिम्पी थापा ने 47 पर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में वुंडर वुमेन की टीम 29.5 ओवर में 70 रन पर आलआउट हो गई। उसके लिए सिमरन भाटी ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। वहीं अर्चना देवी ने मात्र 10 रन देकर 4 विकेट और सिद्धी मिश्रा ने 8 रन पर 3 विकेट चटकाए।

मंधना मैदान पर खेले गए मुकाबले में विनर्स क्लब ने कानपुर क्रिकेटर्स को रोमांचक संघर्ष में 2 विकेट से हराया। कानपुर क्रिकेट की टीम पहले खेलते हुए 31 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन ही बना सकी। समन्वय दीक्षित ने नाबाद 86, सौरभ यादव ने नाबाद 23 और प्रशांत अवस्थी ने 22 रन का योगदान दिया। भरत अवस्थी ने 20 पर 3 तो ऋषभ यादव ने 19 पर 2 विकेट लिए। जवाब में विनर्स ने रितुराज सिंह के 98 और सुमित मिश्रा के 21 रनों की मदद से 30.5 ओवर में 8 विकेट पर 178 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। प्रशांत अवस्थी ने 9 पर 2 और रवि सोनकर ने 23 पर 2 विकेट चटकाए।

ग्रीनपार्क में राइडर्स क्लब ने ग्रीनपार्क हॉस्टल्स को 63 रनों से मात दी। राइडर्स क्लब की टीम ने 38.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 251 रन बनाए। निखिल यादव ने 72, सैफ अहसान ने 67 एवं रियाजुद्दीन ने 61 रन बनाए। अभिषेक कुशवाहा ने 40 पर 3 और भास्कर सिंह ने 23 पर 2 विकेट हासिल किए। ग्रीनपार्क हॉस्टल की टीम 35 ओवर में 188 रन पर ढेर हो गई। तनिष राठौर ने 82, तरुण ने 28, नीरज कुमार ने नाबाद 28 रन बनाए। शिवम कटियार ने 35 पर 4 और मो. सैफ अहसान ने 46 पर 2 विकेट झटके।

एचबीटीयू मैदान पर रोलैंड क्लब ने एचबीटीयू को 8 विकेट से परास्त किया। एचबीटीयू की टीम होम ग्राउंड पर पूरी तरह फ्लॉप रही और 29.2 ओवर में 103 रन पर आलआउट हो गई। उसके लिए उत्कर्ष निर्मल ने 36 रन बनाए। वहीं विकास रॉकी ने 13 पर 4, तनिष्क गुप्ता ने 14 पर 2 और सूर्यांश सिंह ने 18 पर 2 विकेट झटके। जवाब में रोलैंड क्लब ने 13.4 ओवर में 2 विकेट पर 106 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। तनिष्क गुप्ता ने 45, उत्कर्ष यादव ने नाबाद 36 रन बनाए। अपूर्व अवस्थी ने 40 पर 2 विकेट चटकाए।

Leave a Comment