डीपीएस उन्नाव के अनन्य अवस्थी ने सीबीएसई तैराकी प्रतियोगिता में जीता रजत, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

 

 

 

  • पूर्वी जोन तैराकी चैंपियनशिप में चमका नाम, पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ा रहे अनन्य
  •  सीबीएसई पूर्वी जोन तैराकी प्रतियोगिता का भव्य समापन

 

कानपुर, 7 अगस्त।

राष्ट्रीय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की पूर्वी जोन तैराकी प्रतियोगिता 2 से 5 अगस्त 2025 तक डीपीएस पटना, दौलतपुर में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया।

अनन्य अवस्थी को रजत, राष्ट्रीय मंच पर सुनिश्चित हुई जगह

दिल्ली पब्लिक स्कूल, उन्नाव के छात्र अनन्य अवस्थी ने बालक वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। इस सफलता के साथ उन्होंने सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है।

यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 17 से 21 सितंबर 2025 तक सोनीपत (हरियाणा) में आयोजित होगी।

भाई की राह पर अनन्य, परिवार से मिला प्रेरणा स्रोत

अनन्य अवस्थी अपने बड़े भाई राघव अवस्थी की तरह ही अपने जोन से चयनित होकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उल्लेखनीय है कि अनन्य के पिता विकास अवस्थी एवं बाबा प्रकाश अवस्थी भी स्वयं तैराक रह चुके हैं। यह उपलब्धि पारिवारिक खेल परंपरा को एक नई ऊँचाई प्रदान करती है।

विद्यालय परिवार में उत्साह का माहौल

डीपीएस उन्नाव के शिक्षकों व प्रधानाचार्य ने अनन्य की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय ने इसे संस्थान की खेल उपलब्धियों की निरंतरता बताया।

Leave a Comment