आनंदेश्वर पॉलीपैक और गौरी माजिद इलेवन ने एकतरफा मुकाबलों में दर्ज की जीत

 

  • धारा रानी अंडर 12, 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में आनंदेश्वर पॉलीपैक ने कानपुर टाइगर्स को 8 विकेट से तो गौरी माजिद इलेवन ने सेमडे इलेवन को 64 रनों से पराजित किया

कानपुर, 18 जून। वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी के बैनर तले खेली जा रही धारा रानी अंडर 12, 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में आनंदेश्वर पॉलीपैक और गौरी माजिद इलेवन ने विजय हासिल की। डीएवी ग्राउंड पर खेले गए मुकाबलों में अंडर 12 में जहां आनंदेश्वर पॉलीपैक ने कानपुर टाइगर्स को 8 विकेट से पटखनी दी तो वहीं अंडर 14 में गौरी माजिद इलेवन ने सेमडे इलेवन को 64 रनों से पराजित कर दिया।

अंडर 12 वर्ग में खेले गए मुकाबले में कानपुर टाइगर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 46 रन पर ढेर हो गई। उसके लिए अली हारून ने 8 और पार्थ शुक्ला ने 4 रन बनाए। स्पर्श ने 3 और आरिश ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में आनंदेश्वर पॉलीपैक ने विराट माहेश्वरी के नाबाद 10 और अभय कुमार के 8 रनों की मदद से 4.4 ओवर में 2 विकेट पर 49 रन बनाकर जीत दर्ज की। अमन बाथम ने 2 विकेट लिए। आनंदेश्वर पॉलीपैक की ओर से स्पर्श को उनकी गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

अंडर 14 में गौरी माजिद इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मृदुल सिंह (नाबाद 56), राघवेंद्र पाल (25) और आदित्य कुमार (22) की पारियों की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट पर 192 रन बनाए। अभय सिंह ने 2 और अव्यांश पांडे ने 1 विकेट लिया। जवाब में सेमडे इलेवन की टीम 18.3 ओवर्स में 128 रन पर आलआउट हो गई। उसके लिए अभय सिंह नेृ 34, ऋत्विक ने 32 और अनुज ने 11 रनों का योगदान दिया। वहीं सार्थक तिवारी ने 4 और मृदुल ने एक विकेट लिया। मृदुल सिंह को उनके हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Leave a Comment