मोहनी टी को हराकर आनंदेश्वर पालीपैक पहुंचा क्वालीफायर में

 

  • आनंदेश्वर की जीत से मैपलवुड हुआ क्वालीफायर राउंड से बाहर, मोहनी ने पहले ही बना ली है क्वालीफायर में जगह
  • 5 विकेट जल्दी गंवाने के बाद आनंदेश्वर के लिए देव दुबे और अर्नब ने खेली मैच जिताने वाली पारियां

कानपुर, 28 मई। केसीए से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित 12वीं जेएनटी क्रिकेट फॉर सिग्मा ग्रीपलाक ट्रॉफी के ग्रुप के आखिरी लीग मैच में मंगलवार को आनंदेश्वर पालीपैक ने मोहनी टी को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ आनंदेश्वर पालीपैक ने बेहतर रन रेट के आधार पर क्वालीफाइंग राउंड में भी प्रवेश कर लिया। वहीं आनंदेश्वर की जीत से मैपलवुड इलेवन की टीम का सफर यहीं समाप्त हो गया। मोहनी टी इलेवन की टीम पहले ही क्वालीफायर राउंड में प्रवेश कर चुकी है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहनी टी की टीम 25 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना सकी। मोहनी टी की तरफ से अनुकल्प सैनी ने शानदार 54 रन बनाए। आनंदेश्वर के खिलाड़ियों ने शानदार क्षेत्ररक्षण से दिल जीत लिया। इसके जवाब में आनंदेश्वर पालीपैक ने मात्र 57 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए, लेकिन छठवें विकेट की साझेदारी में अर्नब शुक्ला व देव दुबे ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को विजय दिला दी। इस विजय में मोहनी के गेंदबाजों द्वारा फेंकी गई 25 वाइग गेंदों का भी प्रमुख योगदान रहा। अर्नब ने 19 व देव दुबे ने 40 रन बनाए।

मैच के बाद सिग्मा ग्रीपलाक के निदेशक नवनीत जैन ने आनंदेश्वर पालीपैक के अभिमन्यु सिंह को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। इस अवसर पर केसीए अध्यक्ष एस एन सिंह व जेएनटी के सचिव संजय शुक्ला, विभोर तिवारी व विकास यादव उपस्थित रहे।

प्लेऑफ का शेड्यू भी जारी
जीएनटी के लीग मैच खत्म होने के बाद आयोजकों ने क्वालीफायर और सेमीफाइनल का शेड्यूल भी जारी कर दिया है, जो इस प्रकार है…

Qualifier 1 : 29/05/2024
Mohani Tea XI vs Rachit Financial Services XI

Qualifier 2 : 30/05/2024
DKG Mobiles XI vs Anandeshwar Polypack XI

Semi Finals Schedule

Semi Final 1 : 31/05/2024
IPM Careers XI vs Winner of Qualifier 1

Semi Final 2 : 01/06/2024
Sigma XI vs Winner of Qualifier 2

Venue : Kanpur South Ground, H-Block, Kidwai Nagar, Kanpur
Reporting Time : 5:00 pm

Leave a Comment