आनंदेश्वर और रचित फाइनेंशियल फाइनल में

 

  • दीबा नसीम खान स्मारक अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबलों में दर्ज की जीत
  • आनंदेश्वर पालीपैक ने क्रेजी रेंजर्स को 15 रन से और रचित फाइनेंशियल ने जीटीबी वारियर्स को 31 रन से हराया

कानपुर, 14 जून। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध एवं नेशनल यूथ क्लब द्वारा आयोजित दीबा नसीम खान स्मारक अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में आनंदेश्वर पालीपैक और रचित फाइनेंशियल ने फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मैचों में आनंदेश्वर पालीपैक ने क्रेजी रेंजर्स को 15 रनों से और रचित फाइनेंशियल सर्विसेज ने जीटीबी वारियर्स को 31 रनों से हरा दिया।

कानपुर साउथ ए मैदान पर आनंदेश्वर पालीपैक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 9 विकेट पर 154 रन बनाए। विराट शुक्ला ने 42, अक्षत अवस्थी ने 23, देवांश ने नाबाद 13 रन बनाए। अव्यांश ने 28 रन पर 4 विकेट और सम्राट ने 28 रन पर 3 विकेट चटकाए। जवाब में क्रेजी रेंजर्स की टीम 32 ओवर में 139 रन बनाकर ढेर हो गई। स्वास्तिक ने 48 और शौर्य सिंह ने 43 रन बनाए। वहीं विराट शुक्ला ने 23 पर 4, अदव्यय ने 22 रन पर 2 और देवांश ने 28 रन पर 2 विकेट हासिल किए। विराट शुक्ला को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

कानपुर साउथ बी मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में रचित फाइनेंशियल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 5 विकेट पर 226 रन बना डाले। स्वरित वर्मा ने नाबाद 87 रनों की धुआंधार पारी खेली, जबकि रिशू पाल ने नाबाद 48 और मो. अहद खान ने 29 रन का योगदान दिया। रेयांश अग्रवाल ने 13 पर 1, अंश सिंह ने 17 पर 1 और युवराज सिंह ने 33 रन पर 1 विकेट लिया। इसके जवाब में जीटीबी वारियर्स की टीम 30.5 ओवर में 195 रन बनाकर आलआउट हो गई। विशेष अग्निहोत्री ने सर्वाधिक 72, युवराज सिंह ने 23 रनों का योगदान दिया। रचित के लिए रिशू पाल ने 45 पर 3, आरिस अंसारी ने 26 रन पर 2 और शशांक ने 30 रन पर 2 विकेट हासिल किए। स्वरित वर्मा को उनकी नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Leave a Comment