अमृत और फराज ने खराब की मकबूल की पार्टी 

 

जिला फुटबॉल लीग के सुपरलीग मुकाबले में मकबूल एफसी और सीएसजेएमयू के बीच 1-1 से ड्रा रहा मुकाबला

 

कानपुर। जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान में पालिका स्टेडियम में खेली जा रही शहीद कैप्टन आयुष यादव स्मारक जिला फुटबॉल लीग में शनिवार को सुपरलीग मैच में सीएसजेएम यूनिवर्सिटी और मकबूल एफसी के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा। दोनों टीमों के बीच मैच के अंत तक गोल के लिए कांटे का मुकाबला हुआ, लेकिन कोई टीम निर्णायक बढ़त हासिल करने में नाकाम रही।

पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर खत्म हुआ। दूसरे हाफ में मकबूल एफसी ने कई अवसर जरूर बनाए, लेकिन अवसरों को सीएसजेएम टीम के डिफेंडर्स ने बेकार कर दिया। खेल के 65वें मिनट में राइट इन पोजीशन से मकबूल के दीपांशु रावत ने शानदार गोल दागा। सीएसजेएम ने गोल खाने के बाद काउंटर अटैक किया और अमृत ने फराज अहमद को शानदार पास दिया और फराज ने गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। इसके बाद दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं। अमृत को उनके शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

शनिवार को मैच का शुभारंभफ नेशनल सीनियर फुटबॉल खिलाड़ी आसिफ इकबाल द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करके किया गया। इस अवसर पर फुटबॉल सचिव अजीत सिंह, अनिल शर्मा, प्रशांत सिंह, वीरेंद्र कुमार, शरद जैसलवा, अमित नारंग, मो. खालिद देबूजीत यादव, अमित कुमार, चंद्रशेखर सोनकर उपस्थित रहे।

Leave a Comment