अमृत और अमन के गोल से मैदान में ‘ड्रा’ मा, मून ने किया बड़ी मछली का शिकार

 

जिला फुटबॉल लीग में कानपुर यूनिवर्सिटी और मकबूल एफसी के बीच 1-1 से मैच ड्रा, मून स्पोर्टिंग ने रायल क्लब को 2-0 से हराकर सभी को किया हैरान

कानपुर। जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान में पालिका स्टेडियम में खेली जा रही शहीद कैप्टन आयुष यादव स्मारक जिला फुटबॉल लीग में शनिवार को कानपुर यूनिवर्सिटी और मकबूल एफसी के बीच मैच 1-1 से ड्रा रहा, जबकि दूसरे मैच मून स्पोर्टिंग ने रॉयल क्लब की स्टार टीम को 2-0 से हराकर सभी को चौंका दिया।

अच्छे खेल के लिए मिला पुरस्कार।

 

गेंद पर कब्जा जमाने की जद्दोजहद।

कानपुर यूनिवर्सिटी और मकबूल एफसी के बीच खेले गए पहले मैच में खेल के 7वें मिनट में ही यूनिवर्सिटी के अमृत ने गोल करके टीम को बढ़त दिला थी। जवाब में दूसरे हाफ के 65वें मिनट में साद अमन ने मकबूल एफसी की ओर से गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। इसके बाद दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकीं और नतीजा दोनों को एक-एक प्वॉइंट से संतोष करना पड़ा।

रायल क्लब और मून स्पोर्टिंग के बीच खेले गए मुकाबले में खेल के 18वें मिनट में अमन ने राइट फुटर से शानदार गोल करते हुए मून स्पोर्टिंग को 1-0 से लीड दिलाई। दूसरे हाफ में 20 मिनट तक खेल में लगा कि रायल के खिलाड़ी स्कोर बराबर कर लेंगे, लेकिन उनके खिलाड़ियों ने कई सारे मिसिंग अटेंप्ट किए और काउंटर अटैक पर मून के ईसा ने 21वें मिनट में अकेले दम पर गोलकीपर की टांगों के बीच से गेंद को गोलपोस्ट में डालकर लीग को 2-0 पर पहुंचा दिया जो निर्णायक साबित हुई। मून के अनुराग दीक्षित को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

गोल के लिए जूझना पड़ा दोनों टीमों के खिलाड़ियों को।

 

इससे पहले हर्ष स्पोर्टिंग के सचिव प्रशांत सिंह ने खिलाड़ियों से प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एमएम हक, वीरेंद्र कुमार, अमित कुमार, आनंद शर्मा, शरद जैसवाल, जावेद शेख और संजय पाल उपस्थित रहे। रविवार को गोल्डन क्लब और बीपीएल यूनाइटेड, जबकि केंटोनमेंट और अर्मापुर के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।

 

Leave a Comment