ड्रॉ मैचों में भी चमके अमित और सूरज

 

  • कैंपस ट्रॉफी इनिंग क्रिकेट में केडीएमए और कानपुर साउथ, खांडेकर और फ्रेंड्स अकादमी के बीच मुकाबला रहा बेनतीजा

कानपुर। कैंपस आईआईटी के द्वारा आयोजित की जा रही इनिंग क्रिकेट कैंपस ट्रॉफी में शुक्रवार को अंतिम दिन दोनों मुकाबले ड्रॉ हो गए। मैच ड्रॉ होने के बावजूद कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा, जिसमे केडीएमए के अमित कुमार और फ्रेंड्स अकादमी के सूरज शामिल रहे। इन दोनो गेंदबाजों ने अपनी टीम के लिए 5-5 विकेट चटकाए।

आईआईटी जिमखाना में खेले गए मैच में केडीएमए ने पहली पारी में कानपुर साउथ के 251 रनों के जवाब में सभी विकेट खोकर 174 रन बनाए। अपराजित देव ने सर्वाधिक 50 रन बनाए, जबकि दिव्यांशु और पृथ्वीराज ने 3-3 विकेट लिए। दूसरी पारी में कानपुर साउथ ने 61 रन पर 9 विकेट गंवाने के बाद पारी घोषित कर दी। अमित कुमार ने 5 विकेट लिए। इस तरह केडीएमए को 139 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन वह स्टंप तक 3 विकेट खोकर 65 रन ही बना सका और मैच ड्रा हो गया।

राहुल सप्रू मैदान पर खांडेकर अकादमी ने फ्रेंड्स अकादमी के पहली पारी में बनाए 59 रनों के जवाब में 278 रन बनाए। उसके लिए अर्जुन गुप्ता ने 54, बृजेंद्र ने 50, मुजम्मिल ने 47 और आयुष चौरसिया ने 43 रन का योगदान दिया। वहीं सूरज ने 58 रन देकर 5 विकेट चटकाए। पारी की हार टालने के लिए फ्रेंड्स अकादमी को 219 रन बनाने थे और उसने स्टंप तक 6 विकेट पर 135 रन बनाकर संभावित हार को टाल दिया और मैच ड्रॉ हो गया। शिवा राजपूत ने सर्वाधिक 49 रन का योगदान दिया। 

 

अजय शर्मा T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 7 नवम्बर से

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से आबद्ध एवं कानपुर साउथ द्वारा आयोजित प्रथम अजय शर्मा (टीटू) आमन्त्रण T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 07 नवम्बर से कानपुर साउथ स्टेडियम में प्रारम्भ होने जा रही है। प्रतियोगिता में संघ से पंजीकृत A Division की टीमें ही प्रतिभाग कर सकेंगी। प्रतियोगिता का फाइनल 10 नवम्बर को होगा। यह जानकारी केसीए अध्यक्ष एसएन सिंह ने दी है।

 

Leave a Comment