- अंडर-14 बालक एवं बालिका वर्ग की शतरंज टीम का करेंगे नेतृत्व
कानपुर, 10 जनवरी।
स्कूल गेम्स फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया (SGFI) द्वारा आयोजित 69वें राष्ट्रीय विद्यालय खेल 2025 में काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशन्स (CISCE) की शतरंज टीम के लिए डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर के खेल शिक्षक आलोक गुप्ता को अंडर-14 बालक एवं बालिका वर्ग का टीम कोच नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति विद्यालय और जनपद दोनों के लिए गर्व का विषय मानी जा रही है।
कानपुर शतरंज संघ के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि आलोक गुप्ता की नियुक्ति जनपद के लिए सम्मान की बात है और इससे शहर के खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ेगा। राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता 13 जनवरी 2026 से 17 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। सभी प्रतिभागियों को 12 जनवरी 2026 को प्रातः 11 बजे तक प्रतियोगिता स्थल पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है।
प्रतियोगिता का आयोजन बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम, मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, रांची में किया जाएगा। आयोजन समिति द्वारा सभी व्यवस्थाएँ पूरी कर ली गई हैं और देशभर से चुने गए प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेंगे।
कानपुर चेस एसोसिएशन, विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण एवं खेल प्रेमियों ने आलोक गुप्ता को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ दी हैं और विश्वास व्यक्त किया है कि उनके मार्गदर्शन में CISCE शतरंज टीम उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी और पदक जीतकर शहर एवं परिषद का नाम रोशन करेगी।