इलाहाबाद ने कानपुर को 6 विकेट से हराकर फाइनल में बनाई जगह

 

 

  • डॉ. गौरहरि सिंघानिया (टी-20) यूपी वेटरन्स क्रिकेट लीग चैंपियनशिप के फाइनल में 25 जनवरी को बरेली से होगा मुकाबला

 

कानपुर, 11 जनवरी।

डॉ. गौरहरि सिंघानिया (टी-20) यूपी वेटरन्स क्रिकेट लीग चैंपियनशिप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इलाहाबाद ने कानपुर को छह विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 25 जनवरी को टीएसएच, कानपुर में इलाहाबाद और बरेली के बीच खेला जाएगा।

 

नेशनल ग्राउंड, कानपुर में खेले गए सेमीफाइनल मैच में कानपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 135 रन बनाए। टीम की ओर से जय वलेचा ने 40 गेंदों में 59 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था। गोपाल सिंह ने 23 गेंदों पर 32 रन बनाए। इलाहाबाद की ओर से सैफ अहमद ने प्रभावी गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर चार विकेट हासिल किए, जबकि सुशील ओझा ने दो और राकेश मिश्रा ने एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इलाहाबाद की टीम ने 19 ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम के लिए इमरोज़ ने 44 रन, कौशिक पाल ने 29 रन तथा बलराम यादव ने 38 रन का योगदान दिया। कानपुर की ओर से भरत अवस्थी और एस.एम. मुस्ताक ने दो-दो विकेट प्राप्त किए।

उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इलाहाबाद के सैफ अहमद को दिया गया। इस मैच के ऑब्जर्वर लखनऊ के ए.एम. नकवी रहे।

मौके पर विजय दीक्षित, विनोद द्विवेदी, ज़फ़र आलम, वी.एस. निगम, अमृत सिंह (मिक्की), लुमिएर, राजेश मिश्रा, गर्वित पांडेय, ए.एम. नकवी और सरैर राजेश सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Comment