Kanpur 15 November: शुक्रवार को ऑल बैंकर क्रिकेट लीग के दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में ए टीम ने कानपुर वारियर्स को 58 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की, जबकि दूसरे मुकाबले में कानपुर चार्जर्स ने किंग्स पर तीन विकेटों से रोमांचक जीत हासिल की।
पहला मैच: ए टीम ने कानपुर वारियर्स को हराया
एवरेस्ट मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में ए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। प्रिंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 64 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। अमित एनजे ने 29 गेंदों में 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और उन्हें बेस्ट बैट्समेन चुना गया।
जवाब में कानपुर वारियर्स की टीम 169 रन ही बना सकी। वारियर्स की ओर से मनोज दुबे ने आक्रामक 64 रन बनाए और एमवीपी का खिताब जीता। ऋषभ शुक्ला ने अपनी घातक गेंदबाजी से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार हासिल किया।
दूसरा मैच: कानपुर चार्जर्स की रोमांचक जीत
किदवई नगर के कानपुर साउथ ग्राउंड में हुए दूसरे मैच में कानपुर चार्जर्स ने कानपुर किंग्स को तीन विकेट से हराया। मैन ऑफ द मैच शुभम अवस्थी ने अपनी धारदार गेंदबाजी से (5 ओवर, तीन मेडन, 16 रन पर तीन विकेट) चार्जर्स की जीत सुनिश्चित की।
किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाहुल कमल की विस्फोटक 81 रनों की पारी की बदौलत 157 रन बनाए। जवाब में पंकज पांडे ने 51 रनों की शानदार पारी खेली और बेस्ट बैट्समेन चुने गए। कानपुर किंग्स के प्रणव ने बेहतरीन गेंदबाजी की और बेस्ट बॉलर का खिताब जीता, जबकि पाहुल एमवीपी बने।