- रियाद में होने वाले इस्लामिक सॉलिडेरिटी गेम्स में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
कानपुर, 03 नवंबर।
कानपुर के सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर की खेल प्रशिक्षिका श्रीमती अलका पाठक को विश्व एथलेटिक्स (World Athletics) द्वारा इस्लामिक सॉलिडेरिटी गेम्स 2025 के लिए अंतरराष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी (International Technical Official) नियुक्त किया गया है। यह प्रतिष्ठित खेल प्रतियोगिता 17 से 21 नवंबर 2025 तक रियाद (सऊदी अरब) में आयोजित की जाएगी।
विश्व एथलेटिक्स परीक्षा में हासिल की थी सफलता
श्रीमती अलका पाठक ने अक्टूबर 2024 में विश्व एथलेटिक्स द्वारा आयोजित ब्रॉन्ज लेवल परीक्षा (Bronze Level Examination) उत्तीर्ण की थी। उनका चयन इस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन और वर्षों से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्णायक (Technical Official) के रूप में योगदान को देखते हुए किया गया है।
कॉमनवेल्थ गेम्स और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में निभा चुकी हैं निर्णायक की भूमिका
अलका पाठक पहले भी दिल्ली में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स और अनेक राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभा चुकी हैं। उनकी तकनीकी दक्षता और खेल भावना ने उन्हें देश-विदेश में एक अलग पहचान दिलाई है।
खेल जगत ने दी बधाई
श्रीमती अलका पाठक की इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन कानपुर के अध्यक्ष डॉ. एन. के. पांडेय, उपाध्यक्ष विजय देवगन, रंजीत सिंह चौहान, सचिव डॉ. नरेश चौधरी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रयत, वरिष्ठ संयुक्त सचिव दिनेश भदौरिया, संयुक्त सचिव जी. के. गुप्ता, सौम्या अवस्थी, कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र मिश्रा तथा अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी।