अंतर महाविद्यालय वुशू में आकांक्षा और नरेंद्र ने जीता स्वर्ण

 

 

 

  • सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के बहुउददेशीय हाल में सम्पन्न हुई वुशू अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता

कानपुर। 1 नवंबर को सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के बहुउददेशीय हाल में सम्पन्न हुई वुशू अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में बालिका 45 किलो वेट कैटेगरी में आकांक्षा यादव ने, जबकि बालक 48 किलो वेट कैटेगरी में नरेंद्र यादव ने स्वर्ण पदक हासिल किया। बालिका वर्ग की बात करें तो 52 किलो में सौम्य तिवारी, 56 किलो में काजल साहू, 60 किलो में मनीषा, 65 किलो में पल्लवी चौरसिया, 70 किलो में दिव्यांशी द्विवेदी और 80 किलो में दीक्षा पंत ने भी स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं बालक वर्ग के 48 किलो में नरेंद्र यादव, 52 किलो में चंदन कुमार यादव, 56 किलो में संगम सिंह, 60 किलो में अभिषेक शुक्ला, 65 किलो में पुनीत कुमार, 70 किलो में धनंजय, 75 किलो में अक्षत शुक्ला, 80 किलो में विपिन सेन, 85 किलो में विवेक यादव, 90 किलो में विक्रांत वैष्णव अग्निहोत्री और 90+ किलो में अंकित शुक्ला स्वर्ण पदक हासिल किया।

मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविध्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, क्रीडा सचिव डॉ आशीष कुमार कटियार, विभागाध्यक्ष डॉ श्रवण कुमार यादव, टेक्निकल कमेटी से संजीव शुक्ला, शुभम यादव, अमन मसीह उपस्थित रहे।

Leave a Comment